Ujjain News: मजदूरों ने महाकाल परिसर में ही मरे कुत्ते को जला दिया, लोगों में आक्रोश, मजदूरों पर होगी कार्रवाई
महाकाल मंदिर परिसर में कुत्ते को जला दिया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान भगवान महाकाल के आंगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंदिर परिसर में मरे हुए कुत्ते को जलाया जा रहा है। अब इसे लेकर लोगों में गुस्सा है। अब कार्रवाई का आदेश भी कुत्ते को जलाने वाले मिस्त्री और मजदूरों पर करने को दिया गया है।
महाकाल मंदिर में चल रहे टनल के विकास कार्य के दौरान ठेकेदार ओर कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसमें मृत कुत्ते को टनल में ही जला दिया गया। महाकाल मंदिर में लाखों रुपये के टेंडर के माध्यम से सफाई व्यवस्था के कर्मचारियों को पैसा खर्च किया जाता है। इसके बाद भी दो दिनों से महाकाल मंदिर के टनल में कुते की मौत हो गई थी। उसको वहां से हटाने के बजाय सुपरवाइजर और टनल में काम करने वाले कर्मचारी व मिस्त्री ने मंदिर परिसर के टनल में ही उसे जला दिया। सफाई व्यवस्था वालों को मंदिर परिसर से मृत कुत्ते को उठाकर दूसरी जगह गड्ढा कर दफनाना था। सुपरवाइजर के कहने पर मजदूरों ने उस पर डीजल-पेट्रोल छिड़ककर मृत कुत्ते को जला दिया। यहां तक कि ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी भी नहीं दी गई।
प्रशासक बोले- दोषियों पर करूंगा कड़ी कार्रवाई
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी का कहना हैं कि जिसने भी यह कृत्य किया है, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मेरे संज्ञान में ये मामला नहीं था। इसकी पुष्टि हो गई है कि वीडियो मंदिर परिसर क्षेत्र का ही है। मामले में ठेकेदार अरविंद शर्मा ने मिस्त्री व मजदूरों पर आरोप लगाते हुए उनके द्वारा कृत्य करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कुत्ता काफी समय से मृत पड़ा हुआ था। बदबू के कारण उसे कुछ मजदूरों और मिस्त्री ने जला दिया। मंदिर क्षेत्र में जलाने पर मैंने उन्हें डांट-फटकार लगाई है।