पति-पत्नी का मर्डर: वाइफ की हत्या की गवाही देने आया था पति, कोर्ट परिसर में गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट
नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत जिला कोर्ट परिसर में फायरिंग से सनसनी फैल गई. जिला अदालत के चेंबर नंबर 207 के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने वेद प्रकाश नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. हत्या की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.
दरअशल मुकीमपुर निवासी वेदप्रकाश ने पिछले साल गांव की कनिका नाम की लड़की से शादी की थी. तभी से वेद प्रकाश और कनिका के परिवार में विवाद चल रहा था. आरोप है कि लड़की के पिता विजय पाल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर पहले बेटी कनिका की हत्या की और फिर उसके शव को गंगा नहर में फेंक दिया.
पत्नी की हत्या के मामले में मुख्य गवाह वेद प्रकाश था और जब वह कोर्ट में गवाही देने पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने चेंबर नंबर 207 के बाहर गोलियां चला दीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सोनीपत कोर्ट में पहले भी कई बार गैंगवार हो चुके हैं. पुलिस ने पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001