स्लाइडर

Indore crime: बेटे की शादी के कार्ड बांटने गया था कारोबारी, चोरों ने लाखों के माल पर कर दिया हाथ साफ

ख़बर सुनें

इंदौर में अपनी पत्नी के साथ बेटे की शादी के कार्ड बांटने गए एक कारोबारी के सूने घर को चोरों ने निशाना बना लिया। कारोबारी ने घर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के दरवाजे खुले थे और उसमें रखा सोना और नकदी गायब थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदेही कैैद हुए हैं। पुलिस चोरों की खोजबीन मेें जुटी है।

घटना स्कीम नंबर 74 के डी सेक्टर की है। यहां रहने वाले प्रदीप सबरवाल रेडिमेड कपड़ों के कारोबारी हैं। उनके बेटे रोहन की अगले माह 15 दिसंबर को शादी है। वे अपनी पत्नी के साथ शाम को कार्ड बांटने घर से निकले थे। इस बीच उनका भतीजा घर पर पहुंचा तो उसने घर का ताला टूटा देखा। भतीजे रोहित ने प्रदीप को काॅल कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। प्रदीप घर पहुंचे तो देखा कि पूरा घर बिखरा पड़ा और कमरे की दोनों अलमारियों के ताले टूटे हैं। लाॅकर मेें रखे पांच लाख रुपये, सोने के कंगन, अंगूठी, टॉप्स गायब मिले। कुल मिलाकर 10 तोला आभूषण चोर ले गए।

रैकी कर घुसे थे घर में
पुलिस को आशंका है कि चोर कई दिनों से घर की रैकी कर रहे होंगे। जब प्रदीप घर से निकले तो चोर मौका देख चोरी करने पहुंच गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट लिए और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को घर की तरफ आते दो संदेहियों पर शक है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सबरवाल परिवार के नौकरों की जानकारी भी ली है।

विस्तार

इंदौर में अपनी पत्नी के साथ बेटे की शादी के कार्ड बांटने गए एक कारोबारी के सूने घर को चोरों ने निशाना बना लिया। कारोबारी ने घर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के दरवाजे खुले थे और उसमें रखा सोना और नकदी गायब थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदेही कैैद हुए हैं। पुलिस चोरों की खोजबीन मेें जुटी है।

घटना स्कीम नंबर 74 के डी सेक्टर की है। यहां रहने वाले प्रदीप सबरवाल रेडिमेड कपड़ों के कारोबारी हैं। उनके बेटे रोहन की अगले माह 15 दिसंबर को शादी है। वे अपनी पत्नी के साथ शाम को कार्ड बांटने घर से निकले थे। इस बीच उनका भतीजा घर पर पहुंचा तो उसने घर का ताला टूटा देखा। भतीजे रोहित ने प्रदीप को काॅल कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। प्रदीप घर पहुंचे तो देखा कि पूरा घर बिखरा पड़ा और कमरे की दोनों अलमारियों के ताले टूटे हैं। लाॅकर मेें रखे पांच लाख रुपये, सोने के कंगन, अंगूठी, टॉप्स गायब मिले। कुल मिलाकर 10 तोला आभूषण चोर ले गए।

रैकी कर घुसे थे घर में

पुलिस को आशंका है कि चोर कई दिनों से घर की रैकी कर रहे होंगे। जब प्रदीप घर से निकले तो चोर मौका देख चोरी करने पहुंच गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट लिए और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को घर की तरफ आते दो संदेहियों पर शक है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सबरवाल परिवार के नौकरों की जानकारी भी ली है।

Source link

Show More
Back to top button