भगवान परशुराम की जयंती: राजेन्द्रग्राम में धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जी की जयंती, भंडारे का भी किया गया आयोजन
![भगवान परशुराम की जयंती: राजेन्द्रग्राम में धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जी की जयंती, भंडारे का भी किया गया आयोजन भगवान परशुराम की जयंती: राजेन्द्रग्राम में धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जी की जयंती, भंडारे का भी किया गया आयोजन](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220503-WA0013.jpg?fit=1600%2C1197&ssl=1)
रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़: अक्षय तृतीया को पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के मुख्यालय राजेंद्रग्राम में जोहिला नदी के तट पर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सर्व ब्राह्मण समाज पुष्पराजगढ़ द्वारा भगवान परशुराम जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई प्रातः 9:00 श्री सुंदर कांड का पाठ कीर्तन मंडली द्वारा किया गया 11:00 बजे भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना पंडित नर्मदा महाराज जी के द्वारा विधि विधान से कराई गई.
दोपहर 1:00 बजे विद्वान विप्र जनों के विचार एवं उद्बोधन ब्राह्मण समाज के समक्ष रखा गया तथा समाज को संगठित करने तथा नई दिशा देने साथ ही अन्य समाज के लोगों को प्रेरित करने के साथ ही ब्राह्मण समाज के उत्थान पर विस्तार से चर्चा की गई।
21 विप्र जनों का सम्मान
भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना के पश्चात 21 व परिजनों का श्रीफल एवं गमछा भेंटकर सम्मान किया गया उक्त अवसर पर विधायक फुदेंलाल सिंह मार्को ,पूर्व विधायक सुदामा सिंह ,गोंगपा के जिला अध्यक्ष ललन सिंह परस्ते का भी ब्राह्मण समाज द्वारा श्रीफल एवं गमछा भेंट कर सम्मान किया गया । पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाए जाने का आश्वासन दिया गया है।
भंडारे का आयोजन
भगवान परशुराम जी की जयंती पर हनुमान मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण समाज द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें ब्राह्मण समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रूप से
बाबा हरिदास महाराज, एसके बाजपेई, यदुवंश दुबे ,रमेश तिवारी, संतोष मिश्रा एडवोकेट, नरेश मिश्रा, राजेंद्र चतुर्वेदी, शांति भूषण मिश्रा, उमाशंकर मिश्रा, राज नारायण गौतम ,धीरेंद्र पांडे, संजय दुबे, पुष्पेंद्र पांडे ,रोहित पांडे ,मोनल तिवारी, सुनील दुबे, विवेक शुक्ला , शीलवन्त तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।