2 हीरोइनों के साथ 95 फिल्में कर चुके थे सुपरस्टार कृष्णा, सभी दिग्गजों ने Twitter पर इस तरह दी श्रद्धांजलि

तेलुगु सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे कृष्णा बाबू का मंगलवार, 15 नंवबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। आज दोपहर में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ। कृष्णा बाबू ने करीब 5 दशक के फिल्मी करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
रिकॉर्ड की बात करें, तो इनके पास सबसे तेज 200 फिल्में करने का रिकॉर्ड भी है, साथ ही इन्होंने एक ही एक्ट्रेस के साथ 48 फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड भी बनाया था। ये अदाकारा कोई और नहीं, बल्कि कृष्णा की दूसरी पत्नी विजया थीं। इन्होंने जया प्रदा के साथ 47 फिल्मों में काम किया। इस तरह 95 फिल्मों में इन्होंने केवल दो अदाकाराओं के साथ काम किया।
स्वर्गिय कृष्णा के अंतिम संस्कार में कई बड़े दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। आप इन ट्वीट्स को नीचे देख सकते हैं।
Deeply saddened to hear the demise of Legendary Superstar Krishna garu 💔
His contribution to Indian cinema will be remembered forever 🙏My deepest condolences to @urstrulyMahesh garu , family and fans 🙏 Om Shanti 😢💐 pic.twitter.com/HmpPmV3dmc
— Anushka Shetty (@MsAnushkaShetty) November 15, 2022
Heart broken by the demise of Krishna garu. His contribution to the Telugu cinema industry cannot be described in words . A true Superstar by all means . My deepest condolences to his family , well wishers & fans. May his beautiful soul rest in peace. #SuperStarKrishna garu pic.twitter.com/eFhvkTa6Rm
— Allu Arjun (@alluarjun) November 15, 2022
कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत 1961 में मामूली रोल निभाकर की थी, लेकिन महज 4 सालों में ही ये तेलुगु स्टार बनकर उभरे। 1975 में बैक-टु-बैक 15 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी कृष्णा ने हार नहीं मानी और अगले ही साल कई हिट फिल्में देकर वापसी की।
सोमवार, 14 नवंबर को इन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वे अस्पातल में भर्ती किए गए थे।