देखें VIDEO: ‘फिल्मी स्टाइल’ में दुकान में घुसी तेज रफ्तार बाइक, CCTV में कैद हुई अजीब गरीब घटना

नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने बाइक के कई वीडियो देखे होंगे. इनमें से कुछ को देखकर आप जरूर हंसे होंगे, तो कुछ ऐसे भी हैं जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. कभी-कभी अजीबोगरीब चीजें भी हो जाती हैं. अब इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जो न सिर्फ मजेदार है बल्कि हैरान कर देने वाली घटना भी है. यह वीडियो तेलंगाना की एक दुकान का है, जहां एक मजेदार किस्सा होता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लोग दुकान के अंदर बात कर रहे हैं. कुछ दी देर बाद एक तेज रफ्तार बाइक दुकान में प्रवेश करती है और सीधे दुकान में बात कर रहे लोगों की ओर आती है. गनीमत रही कि समय रहते चारों लोग वाहन के आगे से निकलने में कामयाब हो गए. हालांकि टक्कर के बाद बाइक सवार दुकान के काउंटर की तरफ गिर गया. लेकिन कुछ सेकेंड बाद वह उठकर बाहर चला जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
High-speed bike went uncontrolled and entered a cloth shop, people who were inside the shop were sharply escaped at #Khammam
Recorded in CCTv camera.
#Telangana pic.twitter.com/JNWyi5S4W8— Surya Reddy (@jsuryareddy) November 10, 2021
घटना तेलंगाना के खम्मम जिले के रविचेट्टू बाजार की है, जो सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा बाइक के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है. बाइक से गिरने वाले व्यक्ति से पूछा गया कि क्या हुआ. उसने माफी मांगते हुए कहा कि ब्रेक फेल हो गया था. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. घटना की जांच शुरू कर दी है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001