छत्तीसगढ़नौकरशाहीशिक्षास्लाइडर

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की काम-कलम बंद हड़ताल: DA और लंबित एरियर्स समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन, पढ़ाई होगी प्रभावित

Teachers’ pen-down strike in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के शिक्षक आज कलम बंद हड़ताल पर हैं। इसके लिए शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लिया है। वे छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में शामिल होकर मांगों का समर्थन करेंगे। केंद्र के समान 4% डीए और लंबित एरियर समेत अन्य मांगों को लेकर रायपुर समेत प्रदेश भर के शिक्षक अधिकारी-कर्मचारियों के साथ हड़ताल पर रहेंगे।

फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी ने कहा कि संगठन से जुड़े सभी शिक्षक संगठनों ने अवकाश के लिए आवेदन कर दिया है। फेडरेशन के अलावा संयुक्त शिक्षक फेडरेशन से जुड़े अन्य शिक्षक संगठनों के शिक्षकों ने भी सामूहिक अवकाश लिया है।

उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगें रख रहे हैं, लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है। इससे प्रदेश भर के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षकों में गुस्सा है। मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। वर्तमान महंगाई के हिसाब से हर 6 महीने में डीए की गणना की जाती है। महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए दिया जाता है।

यह पैसा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया जाता है। इसकी गणना देश की मौजूदा महंगाई के हिसाब से हर 6 महीने में की जाती है। इसकी गणना कर्मचारियों के मूल वेतन के हिसाब से की जाती है। शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता अलग-अलग हो सकता है।

DA के बाद कितना मुनाफा होगा?

इसके लिए नीचे लिखे फॉर्मूले में अपनी सैलरी भरें..(बेसिक पे + ग्रेड पे) × DA% = DA राशि

सरल भाषा में कहें तो बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है उसे महंगाई भत्ते की दर से गुणा किया जाता है। जो रिजल्ट आता है उसे महंगाई भत्ता (DA) कहते हैं।

अब इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 10,000 रुपये है और ग्रेड पे 1,000 रुपये है।

दोनों को जोड़ने के बाद कुल 11,000 रुपये होते हैं। अब अगर महंगाई भत्ते में 50% की बढ़ोतरी देखें तो यह 5,500 रुपये होते हैं। सब कुछ जोड़ने के बाद आपकी कुल सैलरी 16,500 रुपये होती है।

वहीं, 46 फीसदी डीए के लिहाज से आपको 16,060 रुपये सैलरी मिल रही है। यानी डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद हर महीने 440 रुपये का फायदा होगा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button