छत्तीसगढ़स्लाइडर

Bijapur: 6 फरवरी से जिले के 741 प्राथमिक स्कूलों में तालाबंदी, वेतन विसंगति को लेकर शिक्षक करेंगे हड़ताल

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में छह फरवरी से शिक्षक हड़ताल पर जाने वाले हैं। इसके चलते जिले के 41 प्राथमिक स्कूलों में तालाबंदी हो जाएगी। यह हड़ताल वेतन विसंगति को लेकर की जा रही है। इसे लेकर शिक्षकों की ओर से पहले ही एसडीएम, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस को सूचना दे दी गई है। 

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन पिछले चार सालों से वेतन विसंगति की लड़ाई लड़ रहा हैं। सड़क की लड़ाई से उच्च अधिकारियों से चर्चा तक और फिर शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री तक बात हो चुकी है। फेडरेशन का कहना है कि सीएम के निर्देश पर 16 सितंबर 2021 को एक कमेटी बनाई गई थी। जिसका निर्णय आज तक नहीं आया है। 

इसके कारण समस्त शिक्षक संवर्ग में नाराजगी व्याप्त है। इसी नाराजगी के चलते जिले के समस्त सहायक शिक्षक, प्राथमिक प्रधान पाठक हड़ताल पर जा रहे हैं। जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रमन झा ने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर आवाज उठाते आ रहे हैं। बावजूद अभी तक सरकार ने अनदेखी की है। 

Source link

Show More
Back to top button