खेलट्रेंडिंग

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ डुबो ना दें Team India की लुटिया, इस सीजन बार-बार दे रहे ‘धोखा’

IND vs ENG: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 4 मैच हुए हैं, जिनमें से 2 भारत, जबकि 2 मैच इंग्लैंड ने जीते. आज सेमीफाइनल का बड़ा मैच है, जिसमें टीम इंडिया के लिए अब तक फ्लॉप रहे 2 खिलाड़ियों का चलना जरूरी है. अगर यह आज भी फ्लॉप हुए तो भी टीम की लुटिया भी डूब सकती है.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होना है. रात 8 बजे से यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होना है. टीम इंडिया के पास इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह पक्की करना का बढ़िया मौका है. यहां जो भी हारा वो बाहर हो जाएगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कॉन्फिडेंस से भरी हुई है. भारत ने इस सीजन एक भी मैच नहीं हारा और वो इंग्लैंड को मात देकर फाइनल का टिकट लेना चाहेगी, लेकिन 2 खिलाड़ियों ने कप्तान रोहित शर्मा की चिंता बढ़ा रखी है. यह खिलाड़ी पूरे सीजन फ्लॉप रहे हैं.

टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा और विराट कोहली मैच विनर प्लेयर माने जाते हैं. कई मौकों पर इन दोनों ने मैच का रुख पलटा और टीम को जीत दिलाई है. लेकिन इस सीजन ये दोनों ही खिलाड़ी रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. आइए जानते हैं कैसे

1. रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा को इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे हैं. उन्हें अभी तक सभी 7 मैचों में खेलने का मौका मिला. जिनमें जड्डू महज 1 विकेट ले पाए हैं. बल्ले से 3 बार बैटिंग आई, जिनमें सिर्फ 16 रन बनाए हैं. ये वही जडेजा हैं, जो टीम इंडिया का सबसे मजबूत हथियार माने जाते हैं, लेकिन इस सीजन वो बार-बार कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ रहे हैं. हालांकि उम्मीद होगा कि सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में वो कमाल दिखाएं.

आज चलेगा बल्ला?

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने अब तक भारत के लिए 72 टी20 मैचों में 496 रन किए हैं. साथ ही 54 विकेट लिए हैं. सभी को उम्मीद है कि जडेजा आज तीनों क्षेत्रों फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग में कमाल दिखाएंगे.

2. विराट कोहली

विराट कोहली टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी कहलाते हैं, लेकिन यह सीजन उनके लिए अब तक बेहद बुरा साबित हुआ है. सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ 37 रनों की पारी को छोड़ दें कोहली का बल्ला खामोश ही रहा है. कोहली रनों के लिए तरस गए हैं. हर मैच में वो कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने आते हैं, लेकिन एक भी मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इस सीजन 7 मैचों में कोहली ने (1, 4, 0, 24, 37, 0) रन किए हैं.

विराट कोहली आज दिखाएंगे दम?

विराट कोहली टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. उन्होंने अब तक 20 मैचों में 39 की औसत से 639 रन बनाए हैं, जिनमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. अब सभी फैंस चाहते हैं कि आज के मैच में कोहली का बल्ला चले. कोहली ने करियर में अब तक भारत के लिए 123 टी20 मैचों में 4103 रन बनाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन?

अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे इस टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया है. 7 में से 6 मैच जीतकर भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है. एक मैच बारिश से धुल गया था. भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. इसलिए टीम इंडिया का सक्सेस रेट 100% है.

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects

इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button