स्लाइडर

Burhanpur: डावालीखुर्द में पांच लोगों की संदिग्ध मौत, पति-पत्नी और तीन बेटियों के मिले शव, जांच में जुटी पुलिस

विस्तार

बुरहानपुर से 25 किलोमीटर दूर नेपानगर थाना क्षेत्र में डावालीखुर्द में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बेटियां शामिल हैं। पिता का शव फंदे पर लटका मिला तो वहीं पत्नी का शव पति के कमरे में ही पड़ा मिला। तीनों बेटियां दूसरे कमरे में मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी मिलीं। घटना की सूचना मिलते ही नेपानगर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि डावालीखुर्द में शनिवार रात हुई घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को लगी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में मनोज पिता रामा जाति भोई का शव फंदे से लटका था लेकिन उसका एक पैर खाट पर था। वहीं पत्नी साधना मनोज उम्र 35 साल उसी कमरे में नीचे मृत पड़ी नजर आई मनोज की तीन बेटियां अक्षरा नेहा और तनु पास वाले कमरे में एक ही साथ मृत मिलीं।

पूरा परिवार था बीमार

प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षा माध्यमिक शाला में कक्षा आठवीं की छात्रा बताई जा रही है, जबकि नेहा पांचवीं की वह छोटी बहन तनु आंगनबाड़ी जाती थी। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बच्चे और माता-पिता भी बीमार चल रहे थे। मनोज गांव में ही किराने की दुकान पर संचालक था और मच्छी बेचने का काम किया करता था। नेपानगर थाना प्रभारी बीके गोयल ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी हासिल की फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

Source link

Show More
Back to top button