Ratlam: छात्रावास की छत से गिरकर आदिवासी छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों की मांग पर किया गया पोस्टमार्टम


आदिवासी छात्रावास भवन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
रतलाम शहर के सागौद रोड स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास की छत से गिरकर नवमीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई है। किशोरी को गंभीर घायल होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामला पूरी संदिग्ध माना जा रहा है। परिजनों की मांग पर डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया है।
पुलिस के अनुसार हादसे में कृष्णा डामोर नाम की बालिका की मौत हुई है। वह छात्रावास में रहकर नवमीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। शाम को वह छात्रावास की तीसरी मंजिल से नीचे जमीन पर आ गिरी। उसके गिरते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत पर परिजनों ने सवाल खड़े किए हैं। परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने और बेटी की हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। यहां आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने शांत करवाया और मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।
सागोद रोड स्थित प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास में रह रही छात्रा कृष्णा की मौत पर पिता ने छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी उसके किसी अंग पर कोई चोट दिखाई नहीं दे रही है, जिससे उन्हें कृष्णा के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका है। परिजनों ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग की है। बालिका छात्रावास की छत पर कैसे पहुंची और यह दुर्घटना कैसे हुई इस बारे में दीनदयाल नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।