Surya Mall manager beaten up by father and sons: छत्तीसगढ़ के भिलाई में सूर्या मॉल के मैनेजर को उसके पिता और उसके दो बेटों ने पीट दिया। मैनेजर को लात-घूंसों और चप्पलों से बुरी तरह पीटा गया। पीटने वाले लोग दुकान मालिक हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।
Surya Mall manager beaten up by father and sons: स्मृति थाना प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि विनोद सिंह (43) ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। वह सूर्या मॉल में मैनेजर के पद पर काम करता है। शनिवार को जब वह ड्यूटी पर मॉल का निरीक्षण कर रहा था, तभी रंगोली बैंगल्स दुकान के मालिक प्रशांत गुप्ता ने उस पर हमला कर दिया।
दुकान मालिक प्रशांत गुप्ता ने उसे मारने के लिए दौड़ाया
विनोद सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब 11.30 बजे मॉल की पहली मंजिल का निरीक्षण कर रहा था। जैसे ही वह वहां स्थित रंगोली बैंगल्स दुकान पर पहुंचा, दुकान मालिक प्रशांत गुप्ता उसे मारने के लिए दौड़ा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, प्रशांत का भाई रोहित गुप्ता और पिता राजेश गुप्ता वहां पहुंच गए।
Surya Mall manager beaten up by father and sons: इसके बाद तीनों लोगों ने विनोद सिंह को फर्श पर पटक दिया। इस दौरान कर्मचारी विनोद को बचाने दौड़े, लेकिन आरोपी उन्हें पीटते रहे। हालात ऐसे हो गए कि लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद भी प्रशांत ने उन्हें चप्पल से मारा। उन्हें भी काफी चोट आई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
स्मृति नगर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया। उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है, लेकिन अब मॉल के अंदर हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। दुकान मालिकों की मनमानी से लोग भी दहशत में हैं।
हाउसकीपिंग स्टाफ से कर रहे थे बदसलूकी
Surya Mall manager beaten up by father and sons: शिकायतकर्ता विनोद सिंह ने बताया कि गुरुवार को मॉल का हाउसकीपिंग स्टाफ सफाई का काम कर रहा था। इस दौरान एक महिला स्टाफ ने पोछा लगाने के बाद गंदे पानी की बाल्टी रंगोली बैंगल्स की दुकान के सामने रख दी। इस पर प्रशांत गुप्ता ने महिला से बदसलूकी शुरू कर दी।
Surya Mall manager beaten up by father and sons: यह देख विनोद गुप्ता वहां पहुंचे और प्रशांत को रोकने लगे। जब प्रशांत नहीं माना तो उन्होंने उसे अपनी दुकान के अंदर धकेल दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें दुकान के अंदर रहने का अधिकार है। बाहर की व्यवस्था देखना उसका काम है। इस पर प्रशांत को गुस्सा आ गया और फिर सभी ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS