छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 5-5 लाख के इनामी नक्सली दंपती का सरेंडर: हत्या समेत कई अपराधों में थे शामिल, एसपी बोले- धमतरी में अब एक भी माओवादी सक्रिय नहीं

Surrender of Naxal couple with Rs 5 lakh bounty on their head in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 5-5 लाख के इनामी नक्सली दंपती ने एसपी के समक्ष सरेंडर कर दिया। दोनों नगरी एरिया कमेटी गोबरा एएलओएस के सदस्य थे। टिकेश्वर वट्टी पर 32 और प्रमिला पर 14 मामले दर्ज हैं। इससे पहले भी एक नक्सली ने सरेंडर किया था।

एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नक्सली परिवारों को तोड़ते हैं। पुलिस परिवारों को जोड़ती है। इसी के तहत दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है। वे करीब 15 साल से जिले में सक्रिय थे। एसपी ने दावा किया कि धमतरी में अब कोई नक्सली सक्रिय नहीं है। लगातार नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। किसके दबाव में उन्होंने सरेंडर किया है।

तोते पालने वालों को हो सकती है जेल: छत्तीसगढ़ में DFO ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, कहा- चिड़ियाघर में जमा करें, टोल फ्री नंबर जारी

दोनों पर हत्या समेत कई मामले दर्ज

दोनों नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, मुठभेड़, आईईडी लगाने समेत कई वारदातों में शामिल रहे हैं। माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान नगरी एरिया कमेटी गोबरा एलओएस सदस्य टिकेश उर्फ ​​टिकेश्वर वट्टी और सीता नदी एरिया कमेटी एसीएम सदस्य प्रमिला उर्फ ​​गणेशी नेताम ने माओवादियों की विचारधारा, भेदभाव, व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण कर दिया।

2009 में टिकेश बना था नक्सली

एसपी ने बताया कि नक्सली टिकेश उर्फ ​​टिकेश्वर वट्टी धमतरी के एकवारी गांव का रहने वाला है। वह 303 राइफल नगरी एरिया कमेटी गोबरा एलओएस सदस्य है। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वर्ष 2009 में वह सीतानदी एरिया कमेटी के सदस्य के रूप में संगठन में शामिल हुआ था। वर्ष 2010 में वह गोबरा एलओएस में सदस्य के रूप में काम कर रहा था।

दोनों ही शादीशुदा जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहते हैं

दूसरी ओर, नक्सली प्रमिला उर्फ ​​गणेशी नेताम के पास 12 बोर की बंदूक है और वह सीता नदी एरिया कमेटी की एसीएम सदस्य है। सरकार ने उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। वह 2009 में संघम सदस्य के रूप में संगठन में शामिल हुई थी। अब दोनों शादीशुदा जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहते हैं।

नक्सलगढ़ में डिप्टी CM शर्मा का रक्षाबंधन: आत्मसमर्पित नक्सली बहनों ने बांधी राखी, विजय बोले- सरकार हर संभव मदद करेगी

डिप्टी कमांडर ने भी किया था सरेंडर

बता दें कि गुरुवार को सीतानदी एरिया कमेटी के सदस्य डिप्टी कमांडर अजय उर्फ ​​अघन (26) कांकेर नक्सली ने सरेंडर किया था। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम था। हाल ही में अगस्त महीने में पुलिस ने माओवादियों के डंप का पर्दाफाश किया था। जहां से यूबीजीएल समेत बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई थी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button