देश - विदेशस्लाइडर

खूबसूरती के चक्कर में बिगड़ा चेहरा: बिना डिग्री प्लास्टिक सर्जरी करती थी सर्जन, 11 महिलाओं का चेहरा किया बर्बाद

नई दिल्ली। दुनिया में कई महिलाएं अपनी नेचुरल ब्यूटी से खुश नहीं होती. वो और ज्यादा सुन्दर दिखना चाहती है. कई बार ये चाहत उन्हें भारी पड़ जाती है. खूबसूरत दिखने की जगह ये लालच उन्हें और भद्दा बना देती है. महिलाओं की खूबसूरत दिखने की इसी चाहत का फायदा उठाया खुद को बार्बी सर्जन (Barbie Surgeon) कहने वाली ओलगिसा ने. ये महिला इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती थी. साथ ही महिलाओं को अपने जैसी खूबसूरत बनाने का लालच देकर उन्हें प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए राजी करती थी.

इस प्लास्टिक सर्जन के बारे में सबसे बड़ी असलियत कोई नहीं जानता था. दरअसल, खुद को सर्जन बताने वाली ओलगिसा के पास अपने काम की कोई डिग्री नहीं थी. उसने खुद की प्लास्टिक सर्जरी में जो देखा, उसे बिना किसी अनुबह्व के दूसरी महिलाओं पर अपना कर उनकी सर्जरी कर देती थी. बदले में वो उनसे अच्छा-खासा पैसा वसूलती थी. ओलगिसा का ये राज तब खुला, जब एक के बाद एक उसकी कई पेशेंट्स ने अपना चेहरा खराब होने की शिकायत की.

खूबसूरत की जगह बनाया बदसूरत

ओलगिसा के कई पेशेंट्स आज बुरी हालत में है. एक भुक्तभोगी महिला ने बताया कि वो ओलगिसा की तस्वीरें देखकर इम्प्रेस हो गई थी. इसके बाद वो उससे मिली और उसने अपनी नाक और आइब्रो को अपलिफ्ट करवाने की डिमांड की. ओलगिसा ने उसकी सर्जरी कर दी. लेकिन इसके बाद उसके चेहरे के लेफ्ट हिस्से में जलन रहने लगी. नतीजा हुआ कि 7 दिन तक वो अपनी आंख नहीं खोल पाई. कुछ ऐसी ही मिलती-जुलती समस्याएं लेकर करीब 11 महिलाएं सामने आई.

हो सकती है जेल

कई शिकायतें सामने आने के बाद ओलगिसा अपना क्लिनिक छोड़कर भाग गई थी. इसके बाद 1 जून को उसे अरेस्ट कर लिया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक गवाह के ना रहने के कारण उसे अभी तक सजा नहीं दी जा पाई है. लेकिन अब दुबारा से शुरू हुए ट्रायल के बाद कहा जा रहा है कि ओलगिसा को तीन से चार साल जेल की सजा दी जा सकती है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button