
Sukma Upampalli Naxal encounter inside story: बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर गुरुवार को हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे, उस समय नक्सल नेता चैतू, एसजेडसीएम जगदीश समेत कई बड़े कैडर के नक्सली मौके से भागने में सफल रहे थे। मुठभेड़ से भागने के बाद फोर्स ने दक्षिण बस्तर के जिलों के बीच अपना मूवमेंट बढ़ा दिया।
Sukma Upampalli Naxal encounter inside story: फोर्स की मूवमेंट को देखते हुए नक्सल नेता जगदीश अपने लड़ाकों के साथ सुकमा जिले के नीलावाया और उपमपल्ली के जंगलों में अपना ठिकाना बनाने पहुंच गया। शुक्रवार को पुलिस को मिले इनपुट पर ऑपरेशन शुरू किया गया।
Sukma Upampalli Naxal encounter inside story: दरअसल, इस मुठभेड़ में स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य चैतू उर्फ श्याम दादा भी मौजूद था। चैतू को बचाने की कोशिश में एसजेडसीएम जगदीश उर्फ इरपरमना भी मारा गया।
Naxal encounter inside story
इसके साथ ही 11 महिलाओं समेत 17 नक्सली मारे गए हैं। बाकी नक्सली जगदीश को बचाने की कोशिश में मारे गए हैं। बताया जाता है कि नक्सली चैतू शुक्रवार शाम से ही मौके पर मौजूद था।
Sukma Upampalli Naxal encounter inside story: सबसे पहले डीआरजी की टीम ने नक्सलियों को घेरना शुरू किया, लेकिन नक्सलियों ने उनकी संख्या कम आंकी और उन पर हमला कर दिया। देखते ही देखते नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर हमला कर दिया।
Naxal encounter inside story
पीछे से डीआरजी की बैकअप पार्टी पहुंची और उसके साथ ही और जवान मौके पर पहुंचे और नक्सलियों पर काबू पा लिया। इस बीच हुई मुठभेड़ में चाटू उर्फ श्याम दादा मौके से भागने में कामयाब रहा, लेकिन उसे कवर फायर देने वाले नक्सलियों की जान चली गई।
Sukma Upampalli Naxal encounter inside story: मुठभेड़ के बाद मौके पर सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों के शवों के साथ एके-47, एसएलआर, इंसास, 303 राइफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर और अन्य विस्फोटक बरामद किए। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में ये हैं शामिल
Naxal encounter inside story
25 लाख रुपए का इनामी बदमाश जगदीश उर्फ बुधरा, दरभा संभाग सचिव रोशन उर्फ भीमा पोडियम, एसीएम सालवम जोगी, केरलापाल एरिया कमेटी डीकेएमएस अध्यक्ष माड़वी देवे, संभाग सीएनएम अध्यक्ष दसारी कोवासी, सुरक्षा दलम कमांडर हुंगी, पार्टी सदस्य हिड़मे, प्लाटून मेडिकल टीम प्रभारी।
जवानों ने रास्तों पर घात लगाकर हमला किया था
Sukma Upampalli Naxal encounter inside story: नेलगुड़ा के दांद्रूमेटा की पहाड़ी पर नक्सलियों के डेरा डालने की सूचना पर जवानों ने उनके भागने के सभी रास्तों पर घात लगाकर हमला किया था। सुरक्षा बलों ने नेलगुड़ा, उपमपल्ली और नीलावाया गांव की ओर पहाड़ी को घेर लिया। नक्सली भागने के लिए नेलगुड़ा की ओर भागने लगे।
महिला जवानों ने भी मोर्चा संभाला
Sukma Upampalli Naxal encounter inside story: मुठभेड़ में महिला जवानों ने भी बराबरी और आक्रामकता से हिस्सा लिया और नक्सलियों को ढेर कर दिया। महिला जवानों की मानें तो नक्सलियों ने पूरे बस्तर की शांति को बिगाड़ दिया है। ऐसे में उनके प्रति किसी भी तरह की संवेदनशीलता नहीं होनी चाहिए।
पहाड़ श्रृंखला है नक्सलियों का ठिकाना
Sukma Upampalli Naxal encounter inside story: गोगुंडा से उपमपल्ली तक की पहाड़ श्रृंखला नक्सलियों का ठिकाना है। यहां नक्सलियों का आना-जाना लगा रहता है। काफी दिनों बाद नक्सलियों का दल यहां पहुंचा। पुलिस कैंप खुलने के बाद नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक करना बंद कर दिया।
Sukma Upampalli Naxal encounter inside story: वे संगठन से जुड़े विश्वस्त कैडर के संपर्क में रहते हैं। इसलिए इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल पाती। मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सली के शव को कंधे पर रखकर फोन पर बात कर रहा जवान उसके परिजनों को उसकी सुरक्षा की जानकारी दे रहा है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS