सांकेतिक फोटो
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में 65 साल के एक बुजुर्ग का शव मंगलवार सुबह फांसी से लटका हुआ मिला है। बुजुर्ग सोमवार को टहलने जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था। अगले दिन पेड़ से उसका शव लटकता मिला। बुजुर्ग के खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत कटनई के पहरी पहाड़ में देवरी गांव निवासी बोटोंग डहरिया (65) सोमवार दोपहर को घूमने के लिए घर से निकला था। इसके बाद शाम तक नहीं लौटा। इस पर परिजन उसे तलाश करने के लिए निकले, लेकिन बुजुर्ग का कुछ पता नहीं चल सका। काफी रात हो जाने के कारण परिजन थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराने नहीं गए।
अगले दिन मंगलवार सुबह स्थानीय ग्रामीण जब पहाड़ी की ओर गए तो उन्होंने बुजुर्ग का शव पेड़ से लटके देखा। इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को नीचे उतरवाया गया। बुजुर्ग का शव घर से घर से करीब 400 मीटर दूर मिला है। आशंका है कि उसने खुदकुशी की है। हालांकि कारण स्पष्ट नहीं है।