Suicide due to Raipur Police brutality: रायपुर में एक बुजुर्ग ने कांस्टेबल की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों का आरोप है कि टिकरापारा थाने ने उनके बेटे को बिना किसी कारण थाने में बैठा लिया। जिसके बाद पुलिस की प्रताड़ना से परेशान शहजाद खान (46 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली।
मामले में एक सुसाइड नोट भी सामने आया है। इसमें पुलिस के साथ ही कुछ अन्य लोगों के खिलाफ झूठी एफआईआर का जिक्र है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया है। थाने में जमकर नारेबाजी हो रही है।
बच्चों के झगड़े के बाद एफआईआर दर्ज
टिकरापारा थाने का घेराव करने वाले संजय नगर निवासियों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में बच्चों के बीच हुए झगड़े के मामले में शहजाद शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
परिजनों का आरोप है कि बच्चों के बीच हुए झगड़े के मामले में संजय नगर मुतवल्ली द्वारा थाने में झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
सुसाइड नोट में क्या लिखा है
‘मैं मोहम्मद शहजाद शेख वल्द मोहम्मद हारून शेख मरने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार हैं, महेश पुलिस वाला, साजीद अली, मोईन नीजाम, लकी, विकी शादाब। क्योंकि इन लोगों ने मेरे खिलाफ झूठी FIR कराई है। मेरे पेटे सैफ पर भी झूठा केस लगाया है।’
48 घंटे तक थाने में बैठाए रखा
बताया जा रहा है कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस शहजाद शेख और उसके बेटे को पूछताछ के लिए थाने ले आई। आरोप है कि उन्हें जबरन उठाकर 48 घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया। इससे तंग आकर बच्चे के पिता ने आत्महत्या कर ली।
एक महीने पहले बलरामपुर में भी ऐसी ही घटना
24 अक्टूबर को बलरामपुर में भी ऐसी ही घटना हुई थी। जहां पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए अस्पताल के चपरासी ने आत्महत्या कर ली थी। उसका शव बाथरूम में लटका मिला था। इसके बाद गुस्साए लोगों ने थाने के सामने हंगामा किया, पथराव किया और पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की।
यह हंगामा 2-3 दिन तक चलता रहा। अगले दिन जब पुलिस बलरामपुर से युवक के शव को उसके पैतृक गांव ले जा रही थी, तो लोग फिर उग्र हो गए। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। भीड़ को नियंत्रित करने पहुंची एएसपी निमिषा पांडेय पर भी महिलाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला उन्हें चप्पल से मारती भी नजर आई।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS