छत्तीसगढ़स्लाइडर

सुभाषचन्द्र बोस जयंती : सीएम भूपेश बघेल ने नेताजी को किया नमन, कहा- वे सभी भारतीयों के आदर्श

नेताजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि करते सीएम भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम

नेताजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि करते सीएम भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सोमवार को अपने निवास कार्यालय सीएम हाउस में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्हें नमन किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम भी मौजूद रहीं। 

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’, ‘जय हिन्द’ और ‘दिल्ली चलो’ जैसे नारों ने आजादी की लड़ाई में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया। उनकी ओर से गठित आजाद हिंद फौज ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। नेताजी सभी भारतीयों के आदर्श हैं। उनका  त्याग, संघर्ष और आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।

आज बलौदाबाजार के सरोरा और पुरैना-खपरी दौरे पर सीएम

इसके बाद मुख्यमंत्री रायपुर पुलिस लाइन हेलीपैड से तिल्दा-नेवरा विकासखण्ड के ग्राम सरोरा के लिए रवाना हुए। वे बलौदाबाजार विधानसभा के दो गांवों सरोरा और बलौदाबाजार विकासखंड के पुरैना-खपरी गांव में आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। इस दौरान बलौदाबाजार कलेक्टोरेट कार्यालय में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात भी करेंगे।

मेयर ढेबर ने दी पुष्पांजलि

वहीं रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने तेलीबांधा और रेलवे स्टेशन मुख्यमार्ग स्थित नेताजी की प्रतिमा के पास पहुंचकर नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की। नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग की ओर से नगर निगम जोन क्रमांक 2 और 3 के सहयोग से आयोजित पुष्पांजलि आयोजन में निगम एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, सुरेश चन्नावार, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, पार्षद कामरान अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि संतोष साहू, नेताजी सुभाष मंच रायपुर के अरुण भद्रा, छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन रायपुर के पदाधिकारी किशोर आहूजा, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Source link

Show More
Back to top button