छत्तीसगढ़स्लाइडर

Sakti: 10वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

विस्तार

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले मे आज शुक्रवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहें छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा छपोरा-अमलीडीह मुख्यमार्ग मे हुआ है। बताया जा रहा है की छात्र को सीमेंट से भरे ट्रेलर वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है।

थाना प्रभारी ललित चंद्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरदा का रहने वाला प्रताप मनहर उम्र 16 वर्ष जोकि शासकीय स्कूल के 10वीं कक्षा का छात्र था। जो शुक्रवार सुबह 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने के लिए अपने घर से पिरदा के परीक्षा केंद्र जाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। वह छपोरा अमलीडीह मुख्यमार्ग के पास पहुंचा था। उसी समय सीमेंट से भरे ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार छात्र को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की छात्र ट्रेलर वाहन के चक्के के बीच आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना परिजनों को भी दी गई है। फिलहाल पुलिस मार्ग कायम कर घटना की जांच मे जुटी हुई है। बताया जा रहा है की हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया है। ट्रेलर चालक की तलाश पुलिस कर रही है ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Source link

Show More
Back to top button