जुर्ममध्यप्रदेश

पुष्पराजगढ़ में बच्ची को सिस्टम ने या बीमारी ने मारा ? अस्पताल में न डॉक्टर मिले, न छात्रा को इलाज मिला, लापरवाही ने छीन ली सांसें, पढ़िए बेबस परिजनों की कराह

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे चल रहा है। यहां न तो डॉक्टर बैठते न ही मरीजों को इलाज मिलता। अगर कुछ नसीब होता है तो वह है मौत। इसका ताजा उदाहरण बुधवार को देखने को मिला। यहां बिना इलाज के एक छात्रा ने। दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ड्यूटी टाइम पर नहीं थे, जिससे छात्रा की जान चली गई।

क्या है पूरा मामला ?

Student dies in Pushprajgarh Community Health Center of Anuppur: दरअसल, राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही से एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा किया. परिजनों के हंगामे को देखते हुए जिला पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां परिजनों को समझाइश दी गई, लेकिन परिजन शव का पीएम कराए बिना ही चले गए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम पहुंचाया

Student dies in Pushprajgarh Community Health Center of Anuppur: कक्षा 8वीं की छात्रा चांदनी देवी चंद्रवंशी पिता लाला प्रसाद चंद्रवंशी (14) ग्राम बेलगवा बहपुर जो बुधवार को परीक्षा देने गयी थी. वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी होने लगी. इसकी जानकारी बच्ची ने स्कूल टीचर को दी. शिक्षकों ने परिजनों को सूचना देकर निजी वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम पहुंचाया।

डॉक्टर ड्यूटी टाइम पर नहीं थे

Student dies in Pushprajgarh Community Health Center of Anuppur: अस्पताल में उस समय डॉक्टर नहीं थे। डॉक्टर के समय पर नहीं पहुंचने के कारण इलाज के अभाव में बच्ची की अस्पताल में ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जब बच्ची को अस्पताल ले जाया गया तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.

डॉक्टर श्याम के कमरे में गये थे परिजन

Student dies in Pushprajgarh Community Health Center of Anuppur:  परिजनों ने कहा कि हम लड़की को लेकर 9:30 बजे हॉस्पिटल आ गए, वहां सिर्फ नर्सें थीं और उन्होंने हमें छुआ तक नहीं. हम डॉक्टर श्याम के कमरे में गये. वह वहीं थे, लेकिन अस्पताल नहीं आए, जिसके कारण बच्ची का इलाज समय पर नहीं हो सका.

Student dies in Pushprajgarh Community Health Center of Anuppur: नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टर के प्रति नाराजगी जताते हुए हंगामा किया. बच्ची का पीएम कराने से इंकार कर दिया। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी.

बिना पीएम कराए शव ले गए परिजन

सूचना पर अनूपपुर से भी पुलिस बल राजेंद्रग्राम अस्पताल भेजा गया। प्रशासन की समझाइश पर परिजन पीएम कराने को राजी हो गए थे, लेकिन पीएम टीम में डॉ. श्याम को देखकर परिजन फिर भड़क गए. आक्रोशित होकर उन्होंने पीएम कराने से इनकार कर दिया और शव ले गए।

प्रशासनिक अमला ने शांत कराया हंगामा

Student dies in Pushprajgarh Community Health Center of Anuppur: सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला एसडीएम दीपक पांडे, तहसीलदार अनुपम पांडे, एसडीओपी सोनाली गुप्ता, टीआई वीरेंद्र वरकड़े पुलिस अमले के साथ अस्पताल परिसर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया।

पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी

Student dies in Pushprajgarh Community Health Center of Anuppur: इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि बच्ची को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ लेकर आए थे, जहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हुई है. फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button