![चोरी के पैसों से कुंभ में डुबकी की कहानी: 5 लोगों ने 7 लाख चुराए, फिर जमकर की अय्याशी, कहा-पाप धुलने गए थे चोरी के पैसों से कुंभ में डुबकी की कहानी: 5 लोगों ने 7 लाख चुराए, फिर जमकर की अय्याशी, कहा-पाप धुलने गए थे](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2025/02/image-44-1.jpg?fit=1200%2C748&ssl=1)
Story of taking a dip in Maha Kumbh with stolen money: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में 5 आरोपियों ने एक मोटर शोरूम से 7 लाख रुपए चुराए और सीधे प्रयागराज कुंभ पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी वहां लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों की भीड़ में अपनी पहचान छिपाकर पुण्य कमाने का नाटक कर रहे थे।
Story of taking a dip in Maha Kumbh with stolen money: रेलवे स्टेशन के हाईटेक कैमरों की मदद से पुलिस उन तक पहुंची और उन्हें नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। इनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि चोरों ने वारदात के बाद कुंभ स्नान का रास्ता चुना।
दीवार में छेद कर दुकान में घुसे थे चोर
एएसपी राहुल देव शर्मा ने पूरी वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 25 जनवरी की रात खंडूपारा रोड स्थित गगन मोटर्स से 7 लाख रुपए चोरी हो गए थे। चोर दुकान की पिछली दीवार में छेद कर दुकान में घुसे थे। इसके बाद दुकान से रुपए चुरा ले गए।
चोर शोरूम का कर्मचारी निकला
पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 11 दिन की जांच में 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में पता चला कि वारदात का मास्टरमाइंड शोरूम का 36 वर्षीय कर्मचारी रितेश उइके है।
दो नाबालिग बच्चे भी वारदात में शामिल
रितेश ने अपने दो साथियों आकाश उर्फ लल्ला लौटरे (24 वर्ष) और शाहिद खान (27 वर्ष) के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात में दो नाबालिग भी शामिल थे। सभी डोंगरगढ़ के रहने वाले हैं। चोरी के बाद पांचों ने पैसे आपस में बांट लिए और तुरंत ट्रेन पकड़कर प्रयागराज के लिए निकल पड़े।
कुंभ में महंगे होटलों और मौज-मस्ती के नाम पर उड़ाए पैसे
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज में इन लोगों ने खूब मौज-मस्ती की। कुंभ स्नान, गंगा आरती, महंगे होटलों में खाना और मौज-मस्ती के नाम पर पैसे उड़ाए। जब पैसे खत्म होने लगे तो नागपुर लौट आए और चोरी के पैसे शराब पार्टी और नशाखोरी में उड़ा दिए।
कुंभ के बाद नागपुर लौटे आरोपी
Story of taking a dip in Maha Kumbh with stolen money: पुलिस की टीम लगातार संदिग्धों की तलाश कर रही थी। कुंभ यात्रा के बाद जैसे ही आरोपी नागपुर लौटे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की पूरी कहानी बताई।
पुलिस टीम को मिला नकद इनाम
Story of taking a dip in Maha Kumbh with stolen money: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शेष बची रकम 4 लाख 73 हजार रुपए नकद बरामद कर ली। इस सफल कार्रवाई के लिए एसपी मोहित गर्ग ने डोंगरगढ़ थाने और साइबर सेल की टीम को 5 हजार रुपए का नकद इनाम दिया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS