ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

50 बार सांप काटा और जिंदा जानकी: Janaki Didi की जहरीले सांपों से दोस्ती, जानिए नॉर्मल डिलीवरी की कहानी ?

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: बिसाही भारत-नेपाल सीमा के पास वाल्मीकिनगर के पास एक गांव है। इस गांव में जानकी देवी उर्फ ​​जानकी दीदी रहती हैं। जानकी अनपढ़ हैं, लेकिन गुणों से भरपूर हैं।

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: सच कहें तो पिछले कई सालों से जानकी दीदी की वजह से बिसाही गांव पूरे इलाके में मशहूर हो गया है। पलक झपकते ही सांपों को काबू में करने की खास कला ने जानकी देवी को नई पहचान दिलाई है।

हजारों सांपों को बचा चुकी हैं

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: सांप कितना भी जहरीला क्यों न हो, जानकी देवी की पकड़ से बच नहीं सकता। वह बिजली की तेजी से सांपों को काबू में कर लेती हैं। जानकी देवी अब तक हजारों सांपों को बचा चुकी हैं। जानकी को देखते ही सांप अपने आप जम जाते हैं और वह उन्हें आसानी से पकड़ लेती हैं।

उन्हें 50 बार सांपों ने काटा है

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: जानकी देवी के तीन बेटे थे, लेकिन कोविड काल में एक बेटे की मौत हो गई। जानकी देवी के दो बेटे और उनका भाई भी सांप पकड़ने में काफी माहिर हैं।

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: जानकी देवी कहती हैं कि मैं 12 साल की उम्र से ही सांप पकड़ रही हूं। अब तक मैंने हजारों सांप पकड़कर वन विभाग को दिए हैं या जंगल में छोड़ दिया है।

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: कोबरा हो, किंग कोबरा हो, अजगर हो या कोई भी सांप, मुझे देखते ही रुक जाता है और मेरे इर्द-गिर्द घूमने लगता है।

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: अब तक मुझे 50 से ज्यादा बार सांपों ने काटा होगा, लेकिन इसका मुझ पर कोई असर नहीं होता। अगर हफ्ते में मंगलवार या रविवार को कोई सांप काट ले, तो थोड़ा असर होता है और मैं नशे में आ जाती हूं।

डिस्कवरी चैनल से मिला था जॉब ऑफर

जानकी देवी की सांप पकड़ने की खासियत की चर्चा पूरे इलाके के साथ-साथ डिस्कवरी चैनल वालों तक पहुंच गई थी और उनकी इस खासियत को देखते हुए उन्हें करीब 10 साल पहले डिस्कवरी चैनल से जॉब ऑफर मिला था। हालांकि, उन्होंने अपने पति की सलाह पर जॉब ऑफर ठुकरा दिया था।

सामान्य प्रसव भी कराती हैं जानकी दीदी

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: ऐसा नहीं है कि जानकी दीदी सिर्फ सांपों को काबू करना जानती हैं, बल्कि वे महिलाओं की सामान्य डिलीवरी कराने में भी माहिर हैं। सांप पकड़वाने के अलावा मोहल्ले या दूसरे गांवों से लोग महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए भी जानकी दीदी के पास आते हैं।

जानकी दीदी की मांग दूसरे गांवों में भी है

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: वहीं, पड़ोस के गांव की एक महिला कहती है कि मैं महिला की डिलीवरी के लिए दीदी को बुलाने आई हूं। दीदी बहुत साहसी हैं और किसी भी तरह के सांप को पकड़ सकती हैं। इतना ही नहीं, जानकी दीदी नसों से जुड़ी छोटी-मोटी बीमारियों का भी इलाज करती हैं।

समाज सेवा को समर्पित जानकी देवी का हुनर

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: सबसे बड़ी बात यह है कि जानकी देवी अपने हुनर ​​का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए नहीं करती हैं। वे सांप पकड़ने या नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए कोई फीस नहीं लेती हैं।

Story of Janaki Didi from Bisahi Village of Bihar: वे अपने हुनर ​​का इस्तेमाल पूरी तरह से समाज सेवा के लिए करती हैं। यही वजह है कि उनकी ख्याति सिर्फ बगहा और आसपास के इलाकों तक ही पहुंच पाई है। हर कोई उन्हें जानकी दीदी ही कहता है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button