छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

गुजरात के ठगों की सीक्रेट कहानी: स्टॉक मार्केट में पैसे लगवाकर 6 करोड़ ठगे, दुबई चलता था काला कारोबार, CG के इन जिलों को किया टारगेट ?

Stock Market Fraud Gang; Bastar Durg Bhilai Victims Vs Gujarat Thugs: छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने शेयर बाजार में पैसा लगाकर करीब 6 करोड़ रुपए ठगने वाले गुजरात के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने बस्तर, दुर्ग और भिलाई के कुछ लोगों से करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए ठगे हैं।

Stock Market Fraud Gang; Bastar Durg Bhilai Victims Vs Gujarat Thugs: जगदलपुर के एक व्यक्ति से 26 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की गई। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की। इसके बाद जालसाजों की सच्चाई सामने आ गई। जालसाजों का पूरा धंधा दुबई से चल रहा था, लेकिन बस्तर पुलिस ने जालसाजों के जाल का पर्दाफाश कर दिया।

क्या है ठगी की पूरी कहानी ?

Stock Market Fraud Gang; Bastar Durg Bhilai Victims Vs Gujarat Thugs: दरअसल जगदलपुर के सेतराम साहू ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार से जुड़ा एक विज्ञापन देखा था, जिसके जरिए वे TPGAMC STOCK BUSINESS SCHOOLD-109 नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए।

Stock Market Fraud Gang; Bastar Durg Bhilai Victims Vs Gujarat Thugs: ग्रुप से जुड़ने के बाद दावा किया गया कि शेयर बाजार में पैसा लगाने पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा। यह भी कहा गया कि निवेश करने के बाद कभी भी पैसा निकाला जा सकता है।

मोबाइल में डाउनलोड कराया एप

सेताराम साहू ने बताया कि उसे मोबाइल में टीपीजी एमएफ एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा गया। इसके बाद खाता खुलवाया गया, फिर शेयर बाजार में निवेश करने को कहा गया। अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए फर्जी निवेश कराकर कुल 26 लाख 30 रुपए ठग लिए गए।

Stock Market Fraud Gang; Bastar Durg Bhilai Victims Vs Gujarat Thugs: पीड़ित ने बताया कि जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो वह थाने पहुंचा। सेताराम साहू की शिकायत के बाद बोधघाट पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामले की जांच की गई। पुलिस ने बैंक अकाउंट, कंपनी का डाटा, मोबाइल नंबर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रैक किया।

सूरत-जामनगर से किया गिरफ्तार

Stock Market Fraud Gang; Bastar Durg Bhilai Victims Vs Gujarat Thugs: इस दौरान पुलिस को पता चला कि ठग गुजरात में कहीं मौजूद हैं, जिसके बाद अफसरों ने जवानों की टीम बनाई। टीम को गुजरात भेजा गया। पुलिस ने सूरत और जामनगर से यज्ञेश प्रवीण भाई (25), महेंद्र भीखू भाई (29), घनश्याम भाई भगवान भाई नरोला (33) और अजरिया अभिषेक जयंती भाई (26) को गिरफ्तार किया है।

देश भर के अलग-अलग राज्यों में 6 करोड़ रुपए की ठगी

Stock Market Fraud Gang; Bastar Durg Bhilai Victims Vs Gujarat Thugs: इस दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई और बस्तर में तीन जगहों से कुल 2 करोड़ 39 लाख 20 हजार 657 रुपए की ठगी की है, जबकि देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को फंसाकर कुल 6 करोड़ रुपए की ठगी की है। इनका मुख्य नेटवर्क दुबई से संचालित होता है।

एसपी ने कहा- और भी कई खुलासे हो सकते हैं

Stock Market Fraud Gang; Bastar Durg Bhilai Victims Vs Gujarat Thugs: पुलिस ने बताया कि गुजरात में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button