स्लाइडर

चाय पीकर चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, कई जिलों में कर चुके वारदात

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश की सीहोर पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को पकड़ा है जो चोरी करने वाले घर में पहले चाय बनाकर पीते थे, फिर हाथ साफ करते थे। कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तकनीक का सहारा लिया गया तब कहीं जाकर ये चोर पुलिस की गिरफ्त में आए। पूछताछ में आसपास के कई जिलों में चोरी करना कबूल किया है।

बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस एक्शन में थी। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने चोरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई थी। बीते पखवाड़े में चाणक्यपुरी क्षेत्र में बंद पड़े घरों में चोरियों की वारदात हुई थीं। पुलिस टीम ने चोरों के भागने के संभावित रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को सर्च किया। कई फुटेज का मिलान किया। तब क्लू मिला कि भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास कहीं ये चोर ठिकाना बनाकर रह रहे हैं। 

पुलिस ने उनकी शिनाख्त की फिर नजर रखी। गतिविधियां संदिग्ध लगने पर भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन के पास छोला रोड फुटा मकबरा से किट्टू उर्फ तरुण मालवीय (19), उमेश अहिरवार (19), संजय वाल्मीकि (19) तथा लक्ष्मण मालवीय (35) को हिरासत में लिया। पूछताछ में इन्होंने दिसंबर के पहले हफ्ते में सीहोर के चाणक्यपुरी क्षेत्र में चोरी की वारदातें करना कुबूल किया। पुलिस ने इनके पास चोरी किए गए जेवर, मोबाइल तथा कैमरा जब्त किया है जिनकी कीमत लाखो में है। 

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये शातिर चोर भोपाल में रहकर भोपाल तथा उसके आस पास के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इन्होंने सीहोर के अलावा भोपाल, विदिशा तथा रायसेन जिलो में भी चोरी की कई वारदातें करना बताया। 

ऐसे करते थे चोरी
पुलिस ने बताया कि ये चोर रात में रिहायशी इलाको में घूमते हैं और ताला लगे हुए सूने घरो को अपना निशाना बनाते थे। मकान का ताला एक लोहे के रॉड में कपड़ा लपेटकर तोड़ देते थे। ताकि आस पड़ोस में रहने वालों को आवाज न आए। चोरों में अजीब बात ये थी कि ये घर में अंदर जाने के बाद पहले वहां पर चाय बनाकर पीते थे और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। 
 

विस्तार

मध्यप्रदेश की सीहोर पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को पकड़ा है जो चोरी करने वाले घर में पहले चाय बनाकर पीते थे, फिर हाथ साफ करते थे। कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तकनीक का सहारा लिया गया तब कहीं जाकर ये चोर पुलिस की गिरफ्त में आए। पूछताछ में आसपास के कई जिलों में चोरी करना कबूल किया है।

बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस एक्शन में थी। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने चोरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई थी। बीते पखवाड़े में चाणक्यपुरी क्षेत्र में बंद पड़े घरों में चोरियों की वारदात हुई थीं। पुलिस टीम ने चोरों के भागने के संभावित रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को सर्च किया। कई फुटेज का मिलान किया। तब क्लू मिला कि भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास कहीं ये चोर ठिकाना बनाकर रह रहे हैं। 

पुलिस ने उनकी शिनाख्त की फिर नजर रखी। गतिविधियां संदिग्ध लगने पर भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन के पास छोला रोड फुटा मकबरा से किट्टू उर्फ तरुण मालवीय (19), उमेश अहिरवार (19), संजय वाल्मीकि (19) तथा लक्ष्मण मालवीय (35) को हिरासत में लिया। पूछताछ में इन्होंने दिसंबर के पहले हफ्ते में सीहोर के चाणक्यपुरी क्षेत्र में चोरी की वारदातें करना कुबूल किया। पुलिस ने इनके पास चोरी किए गए जेवर, मोबाइल तथा कैमरा जब्त किया है जिनकी कीमत लाखो में है। 

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये शातिर चोर भोपाल में रहकर भोपाल तथा उसके आस पास के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इन्होंने सीहोर के अलावा भोपाल, विदिशा तथा रायसेन जिलो में भी चोरी की कई वारदातें करना बताया। 

ऐसे करते थे चोरी

पुलिस ने बताया कि ये चोर रात में रिहायशी इलाको में घूमते हैं और ताला लगे हुए सूने घरो को अपना निशाना बनाते थे। मकान का ताला एक लोहे के रॉड में कपड़ा लपेटकर तोड़ देते थे। ताकि आस पड़ोस में रहने वालों को आवाज न आए। चोरों में अजीब बात ये थी कि ये घर में अंदर जाने के बाद पहले वहां पर चाय बनाकर पीते थे और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। 

 

Source link

Show More
Back to top button