छत्तीसगढ़स्लाइडर

Balod: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने PM आवास योजना पर कांग्रेस को घेरा, बोले- 15 मार्च को घेरेंगे विधानसभा

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कांग्रेस पर किया तंज।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कांग्रेस पर किया तंज।
– फोटो : संवाद

विस्तार

प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का घेराव 15 मार्च को करने जा रही है। बालोद जिले के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने आवास योजना के मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा आवंटित छत्तीसगढ़ को 4 वर्षों में 1600000 प्रधानमंत्री आवास जारी किए गए। लेकिन प्रदेश सरकार ने अपना राजवंश नहीं दिया और गरीबों को आवास योजना से वंचित रखा। उन्होंने बताया कि अकेले बालोद जिले में ही 22192 आवास को प्रदेश सरकार ने रोका है मधुसूदन यादव के साथ ही दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार वरिष्ठ नेता राकेश यादव यज्ञदत्त शर्मा भी मौजूद रहे।

सर्वे की जरूरत क्या

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने बताया कि एक तरफ सरकार सर्वे कराने की बात कह रही है आखिर सर्वे कराने की जरूरत ही क्या है यहां पर तो जरूरतमंद हितग्राहियों की सूची बनी हुई है और आवास प्लस की सूची भी तैयार है वेटिंग लिस्ट की सूची भी तैयार है तो यहां के मुख्यमंत्री इस तरह की बयानबाजी करके केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करना चाहते हैं परंतु प्रदेश की सरकार इन सब मसलों को लेकर सजग हो चली है उन्होंने कहा कि बालोद जिले भर के 6000 हितग्राही एवं कार्यकर्ता रायपुर जाएंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे।

उन्होंने आगे प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 19 लाख प्रदेश के बेरोजगारों के लिए भूपेश बघेल का यह बजट मुंह में जीरा के समान हैं 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट का कहीं कोई जिक्र नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 4 वर्ष बीत गए पर आम जनता व छत्तीसगढ़ के विकास पर ध्यान नहीं है। जन घोषणा पत्र में किए 36 घोषणाओं को पूरा करने का इस बजट में कहीं ध्यान नहीं दिया गया। 2 साल से बालोद जिले में केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है। परंतु यहां के विधायक अभी तक निर्णय नहीं कर पाए कि आखिर केंद्रीय विद्यालय खोलना कहां है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि वेद मुलाकात के दौरान बड़े-बड़े वादे कर यहां से मुख्यमंत्री गए थे। परंतु उन वादों पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया है जनता उम्मीद भरी निगाहों से अब भाजपा की ओर देख रही है। वहीं वरिष्ठ नेता राकेश यादव एवं यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार लोक लुभावनी बातें कर केवल जनता को गुमराह करना जानती है हर मसलों को केंद्र पर मरने वाली है सरकार है और इसके जाने का समय हो गया है।

Source link

Show More
Back to top button