21 साल में 11 फिल्में देने वाले एस एस राजामौली हैं बॉक्सऑफिस के बाहुबली! सभी फिल्में है सुपरहिट
बाहुबली के डायरेक्टर फिल्में बनाने में भी बाहुबली हैं। अगर फिल्मों से इनके नाते की बात करें तो राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद भी एक निर्देशक और लेखक हैं। आप इनका लोहा मगधीरा, बाहुबली, बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका और थलाइवी जैसी फिल्मों से ही मानने पर मजबूर हो जाएंगे। इन सभी फिल्मों की कहानी केवी विजयेंद्र ने ही लिखी है। कुछ ऐसा ही जादू एस एस राजामौली के डायरेक्शन में भी बसता है जो कि शायद उनके पिता से उनको विरासत में मिला है। एस एस राजामौली ने 21 सालों में केवल 11 फिल्में ही की हैं और ये सभी फिल्में एक से बढ़कर एक हिट रही हैं। हम आपको इनके फिल्मी करियर की एक झलक यहां दिखा रहे हैं।
डायरेक्शन की शुरुआत एस एस राजामौली ने टीवी सीरियल्स के साथ की थी। उसके बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद इनका पहला प्रोजेक्ट था ‘स्टूडेंट नम्बर 1’, जो कि एक सुपरहिट फिल्म रही है। 2001 में आई इस फिल्म में जूनियर एनटीआर हीरो के रोल में थे। उसके बाद राजमौली ने 2003 में सिम्हाद्रि बनाई। इसमें भी मेन हीरो जूनियर एनटीआर थे। उसके बाद इनकी साई और छत्रपति आई। ये दोनों फिल्में भी सुपरहिट रहीं। छत्रपति में प्रभास लीड रोल में थे।
2006 में एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी विक्रमरकुड्डू आई जिसने बॉक्स ऑफिस फिर तहलका मचाया। यह फिल्म इतनी सफल रही कि इसका रीमेक बॉलीवुड में भी बना। राउडी राठौर नाम से फिल्म हिंदी में बनी और यहां भी सुपरहिट रही। उसके बाद 2007 में यमदोंगा फिल्म आई जो एक और सुपरहिट थी। एस एस राजमौली की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक मगधीरा को इन्होंने 2009 में बनाया था। उसके बाद इनकी मर्यादा रमन्ना (2010) और ईगो (मक्खी) 2012 में आई। ये दोनों फिल्में भी कमाई के मामले में तूफान साबित हुईं।
उसके बाद 2015 में एस एस राजामौली की वह फिल्म आई जिसने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड को भी उनका फैन बना दिया। यह फिल्म थी बाहुबली। फिल्म की सफलता की कहानी किसी से छुपी नहीं है। यह फिल्म देश-विदेशों में काफी दिनों तक छाई रही। फिल्म इतनी बड़ी हिट थी कि 2017 में इसका दूसरा पार्ट आया जिसने बॉक्स ऑफिस पर फिर से तहलका मचाया। अब लगभग 5 साल बाद उनकी RRR आई है। फिल्म 2022 की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार है। इसकी कमाई का रथ अभी भी आगे बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के भीतर ही 580 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
इस तरह से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एस एस राजामौली अब फिल्मों के चलने की जैसे गारंटी बन गए हैं। इन्होंने 21 साल के करियर में ये चुनिंदा फिल्में ही की हैं लेकिन हर फिल्म सफलता की अपनी ही एक कहानी कहती है।