स्लाइडर

Damoh: एसपी की दरियादिली, घायल को अपने वाहन से खुद लेकर पहुंचे अस्पताल, हादसे के बाद सड़क पर पड़ा था युवक

दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह की दरियादिली का एक नजारा गुरूवार दोपहर देखने मिला, जब हटा से लौटते समय एक बाइक और ऑटो की टक्कर में बाइक सवार युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था। जिस पर किसी की नजर नहीं जा रही थी। वहां से एसपी सिंह दमोह की ओर गुजर रहे थे, उन्होंने घायल को सड़क किनारे पड़ा देखा तो, उसे अपने वाहन में बैठाया और इलाज के लिए स्वयं ही जिला अस्पताल लेकर आए। साथ ही हटा पुलिस को बुलाकर ऑटो में फंसे घायल को बाहर निकलवाया और उसे भी इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस वाहन से घायल को अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंचे एसपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग दमोह पुलिस के इस कार्य की सराहना भी कर रहे हैं। 

एसपी सिंह ने बताया कि वह हटा से दमोह लौट रहे थे, रास्ते में बंजारी माता के पास एक लोडिंग ऑटो और बाइक की टक्कर हुई थी, जिससे ऑटो एक पेड़ से टकरा गया और ड्राइवर उसी में फंसा था साथ ही बाइक सवार घायल युवक पथरिया निवासी टीकाराम दूर पड़ा था। जिस पर किसी की नजर नहीं जा रही थी। उन्होंने अपना वाहन रूकवाया और कर्मचारियों की मदद से बाइक सवार घायल को अपने वाहन में लिटाया और हटा पुलिस को सूचना दी। हटा पुलिस घटना स्थल पहुंची और ऑटो में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया और वह घायल को लेकर अस्पताल आए घायल ने बताया था कि वह पथरिया का रहने वाला है इसलिए उसे दमोह ही ले चलिए तो वह उसे लेकर आ गए। तत्काल ही घायल का जिला अस्पताल में इलाज शुरू किया गया, जिससे उसकी हालत पहले से बेहतर है।

Source link

Show More
Back to top button