स्लाइडर

POLICE TRANSFER BREAKING: शहडोल SP ने किया तबादला, 3 को साइबर सेल और 3 को दी ये जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट

शहडोल। SP अवधेश कुमार गोस्वामी (SP Awadhesh Kumar Goswami) ने पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. कानून व्यवस्था (law and order) में मजबूती लाने के लिए आदेश जारी किया है.

SP अवधेश कुमार गोस्वामी (SP Awadhesh Kumar Goswami) ने आदेश में निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक सहित एक आरक्षक का तबादला किया है. वहीं कार्यवाहक निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे (Inspector Omeshwar Thackeray) को साइबर सेल का प्रभारी बनाया है.

SP के जारी आदेश के मुताबिक सहायक उपनिरीक्षक अमित दीक्षित (assistant sub-inspector Amit Dixit) को साबर सेल का उप प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा (constable Satyaprakash Mishra) को सहायक प्रभारी साइबर सेल की कमान सौंपी गई है.

कार्यवाहक निरीक्षक ज्योति सिंह सिकरवार (Acting Inspector Jyoti Singh Sikarwar) महिला थाने से थाना प्रभारी यातायात, कार्यवाहक निरीक्षक रमा आर्मो कंट्रोल रूम से महिला थाना, वहीं निरीक्षक अनसुईया उइके (Inspector Anasuya Uikey) को यातायात थाने से कंट्रोल रूम का प्रभार (Control Room from Traffic Police Station) दिया गया है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button