प्लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत VIDEO: बैंकॉक से आ रहा विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट हुआ, 181 लोग सवार थे, 2 को जिंदा बचाया गया

South Korea plane crash 179 deaths: बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का विमान रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त (प्लेन क्रैश) हो गया। कोरिया टाइम्स के अनुसार विमान में सवार 181 लोगों में से 120 के शव बरामद कर लिए गए हैं। 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है, इसके अलावा सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। इस तरह 179 लोगों के मारे जाने का अनुमान है।
न्यूज एजेंसी योनहाप के अनुसार एयरपोर्ट पर उतरते समय विमान का लैंडिंग गियर खराब हो गया। इस कारण विमान को बिना लैंडिंग गियर के ही उतरना पड़ा।
लैंडिंग के बाद विमान रनवे पर फिसला, एयरपोर्ट की बाड़ (बाउंड्री) से टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एजेंसी के अनुसार विमान में चालक दल के 6 सदस्य और 175 यात्री सवार थे।
Bipin Rawat की कैसे हुई मौत ? MI-17 V5 Helicopter क्रैश साजिश या कुछ और, पढ़िए इनसाइड स्टोरी ?
यह दुर्घटना भारतीय समयानुसार सुबह 5:37 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे) हुई। रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट पर सभी स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
पहले प्रयास में विमान नहीं उतर सका
जेजू एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 विमान था। विमान ने दो बार एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश की। पहली बार लैंडिंग गियर नहीं खुलने की वजह से विमान नहीं उतर सका। इसके बाद विमान ने एक बार एयरपोर्ट का चक्कर लगाया। पायलट ने दूसरी बार बिना लैंडिंग गियर के विमान को उतारा।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि विमान के पंख से पक्षी टकरा गया था। इसकी वजह से लैंडिंग गियर क्षतिग्रस्त हो गया और लैंडिंग के दौरान खुल नहीं सका।
आग बुझाने में 43 मिनट लगे
मुआन एयरपोर्ट के फायर ऑफिसर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए बताया कि विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग बुझाने में 43 मिनट लगे।
फिलहाल, दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। ज्यादातर लोग विमान के पिछले हिस्से में थे, उन्हें वहां से निकालने की कोशिश की जा रही है। विमान में सवार यात्रियों में 173 दक्षिण कोरियाई और 2 थाई नागरिक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जीवित बचे लोग क्रू मेंबर हैं।
4 दिन पहले कजाकिस्तान में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था
25 दिसंबर को अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 5 क्रू मेंबर समेत 67 लोग सवार थे। इनमें से 38 की मौत हो गई। विमान को अजरबैजान की राजधानी बाकू से ग्रोज़्नी पहुंचना था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS