IED blast in Bijapur: बस्तर संभाग के बीजापुर (Bijapur district of Bastar division) जिले में आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है. सुरक्षा बल सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी पर जा रहे थे। उसी दौरान यह घटना घटी। इस घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मामला मिरतूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सीएएफ (Chhattisgarh Armed Force) कैंप एतेपल और सीएएफ कैंप तिमेनर के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इसी वजह से सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सोमवार सुबह करीब आठ बजे जवानों का एक जत्था तिमिनार कैंप से रवाना हुआ था.
बताया जा रहा है कि जवान एतेपाल कैंप से महज 1 किमी दूर पहुंचे थे. इसी दौरान सड़क से सटे टेकरी में आईईडी ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में 19वीं वाहिनी डी कंपनी तिमेनर के एपीसी विजय यादव (Assistant Platoon Commander) आ गए.
घटना में विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। पास में मौजूद जवानों ने तुरंत इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद से आसपास सर्च ऑपरेशन जारी है. मौके से शव को भी कब्जे में ले लिया गया है। शहीद विजय यादव को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।