स्लाइडर

MP News: बीना-कटनी मेमो पैसेंजर की बोगी से निकला धुंआ, यात्रियों में मचा हड़कंप, ब्रेक जाम होने से हुई घटना

विस्तार

सागर से दमोह आ रही मेमो पैसेंजर ट्रेन की बोगी से असलाना स्टेशन के पास धुआं निकलने पर हड़कंप के हालात बन गए। रेलवे लाइन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी और ट्रेन को रोकने के बाद धीरे-धीरे यात्री ट्रेन को दमोह स्टेशन लाया गया और सुधार कार्य करने के बाद करीब एक घंटे बाद ट्रेन को कटनी की ओर रवाना किया गया। हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं थी बोगी के ब्रेक जाम होने से यह घटना हुई थी।

सोमवार सुबह बीना-कटनी मेमो यात्री ट्रेन जब सागर से दमोह की ओर आ रही थी तब असलाना स्टेशन के आगे कोपरा पुल के समीप पहुंचते ही गार्ड ब्रेक से तीसरी बोगी के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा। यह धुआं जब यात्रियों ने देखा तो वह घबरा गए क्योंकि ट्रेन रफ्तार में चल रही थी। इसी दौरान कोपरा पुल के पास काम कर रहे रेलवे के कर्मचारियों ने भी ट्रेन की बोगी से धुआं निकलते देखा तो स्टेशन प्रबंधक को सूचित किया। स्टेशन प्रबंधक जेएस मीणा ने तत्काल गार्ड को सूचित किया और ट्रेन को खड़ा करने के लिए कहा। गार्ड ने पुल पर ट्रेन रोक दी, इसके बाद यात्री भी नीचे उतरे और पायलट और गार्ड के धुआं निकलने वाली बोगी के पास जाकर देखा तो उसके ब्रेक जाम दिखाई दिए। इसके बाद थोड़ा सुधार करने के बाद ट्रेन को धीरे-धीरे दमोह स्टेशन पर लाया गया। सुबह नौ बजे ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक दो पर पहुंची इसके बाद ब्रेक में सुधार कार्य किया गया और करीब एक घंटे बाद ट्रेन को कटनी की ओर रवाना किया गया। हालांकि घटना ज्यादा बड़ी नहीं थी और समय रहते लोगों ने बोगी से धुआं निकलते देख रेलवे प्रबंधन को सूचित कर दिया, जिससे समय पर सुधार कार्य हो गया।

दमोह स्टेशन प्रबंधक जेएस मीणा ने बताया कि बोगी के ब्रेक जाम हो गए थे दरअसल यह ब्रेक फाइवर के होते हैं इसलिए गर्म होने पर चिपक जाते हैं। कोपरा पुल पर जब ब्रेक जाम हुए तो ट्रेन से धुआं निकलने लगा और दमोह स्टेशन लाकर सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को कटनी की ओर रवाना किया गया।

Source link

Show More
Back to top button