MP: पंधाना विधायक की विकास यात्रा में लगे मुर्दाबाद के नारे, विधायक बोले- जयस का हाथ; कांग्रेस ने ये कहा
पंधाना विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के खंडवा में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने भाजपा विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा विधायक क्षेत्र में कोई विकास कार्य किए बगैर ही विकास यात्रा निकाल रहे हैं। खंडवा के पंधाना विधानसभा से विधायक राम दांगोरे की विकास यात्रा के दौरान ग्राम गरण गांव में ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पंडाल में मौजूद कुर्सियां भी तोड़ डाली। वहीं, विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
ग्रामीणों ने पंडाल में रखी कुर्सियां इधर उधर फेंकीं
पंधाना से भाजपा के विधायक राम दांगोरे प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता भी हैं। भाजपा विधायक राम दांगोरे अपनी विकास यात्रा के दौरान पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गरण गांव के दौरे पर थे। वहीं, गरण गांव में विकास यात्रा के मंच पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले ग्रामीण थे। उन्होंने विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और पंडाल में रखी कुर्सियां भी इधर से उधर फेंक दीं।