गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के पाण्डुका थाना क्षेत्र के पचपेड़ी के जंगल में नाबालिग युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नाबालिग छात्रा की लाश पूरी तरह से छत विक्षत स्थिति में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पांडुका पुलिस मौके पर पहुंची है।
दरअसल, मृत नाबालिग 1 अक्टूबर से घर से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गरियाबंद कोतवाली में परिजनों ने दर्ज कराई थी। परिजनों ने घटना स्थल में बिखरे नाबालिग के चप्पल, बैग, बुक, कॉपी, और सलवार देखकर पहचान की।
परिजनों ने अपनी बेटी के तौर पर शिनाख्त की है। शव पूरी तरह से छत विच्छत स्थिति में है। आधे किलोमीटर के जंगल में शव के अवशेष फैले हुए हैं। पुलिस और फोरेंसिक की टीम घटना स्थल पर मौजूद है और जांच में जुटी हुई है।
जानवरों ने नोच डाला
मौजूदा परिस्थिति बता रहे हैं कि महज 4 से पांच दिन पहले की कोई घटना है। मौके पर मौजूद किताबों के पन्ने फ्रेस हैं। कपड़े और अन्य सामग्री भी ज्यादा पुराने नहीं दिख रहे हैं। आशंका है कि शव को जंगली जानवर या कुत्ते ने नोच कर अलग अलग कर दिया होगा। गर्दन, हाथ जबड़ा, समेत शरीर के अंग अलग अलग बिखरे पड़े हैं।
हत्या या आत्महत्या ?
नाबालिग की लाश मिलने के बाद परिजन हत्या या आत्महत्या कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। पुलिस जांच पर उम्मीद लगाए बैठे हैं। पुलिस मामले का खुलासा करेगी। उनका कहना है कि पुलिस जांच करे और मामले का पता लगाए।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS