मध्यप्रदेशस्लाइडर

Indore News: गायक कैलाश खेर बोले- सनातन संस्कृति को बढ़ाने के लिए साधकों को तैयार करना होगा

कैलाश खेर

कैलाश खेर
– फोटो : social media

विस्तार

गायक कैलाश खेर ने इंदौर मेें महाकाल लोक के एथंम सांग का टीजर रिलीज किया। इस मौके पर वे मीडिया से भी रुबरु हुए। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए साधकों को तैयार करने की जरुरत है। वे संगीत के माध्यम साधक तैयार कर रहे है। खेर ने कहा कि संगीत में बड़ी ताकत है। हमारा संगीत पत्थर को पिघलाने की क्षमता रखता है। संगीत में अध्यात्म भी है। भारतीय संस्कृति से जुड़े संगीत को पहले स्थापित लोगो ने नकारा, लेकिन अब दुनिया में उसकी स्वीकार्यकता बढ़ गई है।

खेर ने कहा कि भारतीय संस्कृति कभी मिटने वाली नहीं है। इसका पौराणिक महत्व भी है। उन्होंने कहा कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया था तो बहुत तिरस्कार हुआ था, लेकिन मेरे दाता ने मुझे निराश नहीं किया। संगीत में भकि्त गीत के माध्यम से मेरी पहचान बनवाई।

गीत भी सुनाए

गायक कैलाश खेर ने इंटरनेट मीडिया प लांच किए गए इस गीत के बारे में ताया कि वे चाहते थे कि महाकाल लोक के लिए जो गीत तैयार किया जाए।वह देश के ख्यात कलाकार गाएं, लेकिन लोकार्पण तिथि जल्दी घोषित हो जाने के कारण मुझे अकेले ही यह गीत गाना पड़ा। खेर ने बगड़बम बमलहरी, मीरा बाई लाड़ली सहित अन्य गीतों की प्रस्तुुति दी। उन्होंने इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता वाकई इस शहर के संस्कारों में शामिल हो गई है।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button