धान खरीदी पर सियायत: बोरे के नाम पर किसान की जेब पर डाका, ऊपर से आरटीओ की वसूली- श्याम बिहारी जायसवाल
संतोष जायसवाल, खङगवां। छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की जान की दुश्मन बन गई है. गरीब किसानों के साथ कदम-कदम पर लूटमार हो रही है. ऐसा कृत्य करने से तो डकैत भी शरमा जाएं, लेकिन इन्हें तनिक सी भी न तो लज्जा आ रही है.
जायसवाल ने आरोप लगाया है कि पूरे प्रदेश में सरकार के धान खरीदी केन्द्रों में किसान से प्रति बोरा एक किलो धान ज्यादा लिया जा रहा है. इसके अलावा बोरे के नाम पर किसानों की जेब पर डाका डाला जा रहा है. उसे बोरे की तय रकम से कम राशि दी जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेशभर में आरटीओ के जरिये किसान से अवैध वसूली भी कराई जा रही है. किसान धान बेचने खरीदी केंद्र पहुंचता है, तो रास्ते में आरटीओ की वसूली गैंग को दक्षिणा देकर ही पहुंच पाता है. कागज की कमी बताकर धमकी दी जाती है कि वाहन जब्त कर लिया जाएगा.
श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि एक तो किसान पहले ही धान भीग जाने से परेशान हैं. सरकार न उचित मुआवजा दे रही और न भीगा धान खरीद रही. ऐसे में हालात और सरकार के जुल्म का मारा किसान किसी तरह सुरक्षित बच गए धान को बेचने पहुंचता है, तो रास्ते से लेकर खरीदी केंद्र तक चौतरफा मची लूट का शिकार हो रहा है.
जायसवाल ने कहा कि सरकारी और आदिवासी किसानों की जमीन पर भू-माफिया कब्जा कर रहा है. पहाड़ी कोरवाओं तक की जमीन लील गए. यह कैसा किसान है और यह कैसी किसानों की सरकार है, जो किसानों को ही गन्ने की तरह निचोड़ रही है.