छत्तीसगढ़जुर्म

‘Shri Shanidev Construction’ पर किस रसूखदार का हाथ ? एक दिन में करोड़ों का वर्क ऑर्डर, कैसे मेहरबान हुआ PWD, डस्टबीन में डंप हुए रूल्स बुक ?

Shri Shanidev Construction Work Order Chhattisgarh: लोक निर्माण विभाग श्री शनिदेव कंस्ट्रक्शन (Shri Shanidev Construction) नामक फर्म पर मेहरबान नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि PWD ने एक ही दिन में Shri Shanidev Construction को करीब 3 करोड़ रुपए के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

Shri Shanidev Construction Work Order Chhattisgarh: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फर्म डी श्रेणी में है। PWD कार्य नियमावली के अनुसार एक पंजीकृत ठेकेदार को एक वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ रुपए (Shri Shanidev Construction)  का काम पूरा होने के बाद ही दूसरा वर्क ऑर्डर जारी किया जा सकता है।

30 लाख रुपए से अधिक की खरीदारी

Shri Shanidev Construction Work Order Chhattisgarh: सूत्रों ने दावा किया कि वर्ष 2023-24 में इस फर्म को 6 करोड़ रुपए से अधिक के वर्क ऑर्डर (Shri Shanidev Construction)  जारी किए गए।

Shri Shanidev Construction Work Order Chhattisgarh: इसके अलावा कोटेशन के आधार पर इस फर्म से 30 लाख रुपए से अधिक की खरीदारी की गई। उक्त भुगतान 25 हजार रुपए से कम की(Shri Shanidev Construction)   राशि के हैं।

अधिकारियों ने अपना पक्ष देने से मना कर दिया

Shri Shanidev Construction Work Order Chhattisgarh: यह जानकारी सामने आने के बाद टीम ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (वि/ओ), मुख्य अभियंता (वि/ओ) और अधीक्षण अभियंता से भी इस पूरे मामले में विभाग का पक्ष और उक्त फर्म श्री शनिदेव कंस्ट्रक्शन को मिले ठेके और भुगतान के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन अधिकारियों ने अपना पक्ष देने से मना कर दिया।

आपको जो भी जानकारी चाहिए, विभाग से मांगिए

Shri Shanidev Construction Work Order Chhattisgarh: उन्होंने कहा कि जानकारी के लिए पत्र या आरटीआई मांगी जाएगी। इस संबंध में टीम ने (Shri Shanidev Construction) के एनके शर्मा को भी उनका पक्ष जानने के लिए बुलाया, उन्होंने कहा- आपको जो भी जानकारी चाहिए, विभाग से मांगिए।

अपना पक्ष देने से मना कर दिया

Shri Shanidev Construction Work Order Chhattisgarh: जांच की जानकारी पीडब्ल्यूडी कार्यालय से लीक होकर श्री शनिदेव कंस्ट्रक्शन के दूसरे पार्टनर कुमार राहुल (जो पीडब्ल्यूडी में काम करते हैं) के पास (Shri Shanidev Construction)   पहुंच गई।

Shri Shanidev Construction Work Order Chhattisgarh: उन्होंने भी टीम से मिलने की बात कही और अपनी कार में उनसे मिले, उन्होंने भी अपना पक्ष देने से मना करते हुए कहा कि भुगतान के संबंध में (Shri Shanidev Construction)   अधिकृत जानकारी विभाग से लेंगे।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button