पुष्पराजगढ़ ब्रेकिंग: आवास निर्माण कार्य में लापरवाही, जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को थमाया नोटिस
पुष्पराजगढ़। अनूपपुर जिले में जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी कार्रवाई की है. आवास निर्माण कार्य में प्रगति शून्य और अन्य कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर जि.पं. सीईओ ने ग्राम पंचायत गिरारीखुर्द के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत गिरारीखुर्द के आवास निर्माण में लक्ष्य अनुरूप प्रगति शून्य रहने पर समय-समय पर निर्देशों के बाद भी सचिव लखन सिंह मार्को ने लापरवाही बरती. विकासकार्यों में रुचि न लेने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ग्राम पंचायत गिरारीखुर्द के सचिव लखन सिंह मार्को को जिला पंचायत कार्यालय में 22 फरवरी 2022 को अपरान्ह 2 बजे समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. संबंधित के अनुपस्थित एवं प्रस्तुत जवाब समाधानकारक न पाए जाने पर नियमानुसार एकपक्षीय निलंबन की कार्यवाही की जाएगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001