शहडोल। देवलौंद इलाके में बदमाशों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दुकानदार ने आरोपियों से सिगरेट के रुपए मांगे थे. देवलौंद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है। उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है. आरोपी रेत के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं.
एमपीईबी काॅलोनी में रहने वाले पप्पू सोनी की एमपीईबी चौराहे के पास एक छोटी सी दुकान है. शुक्रवार रात विराट सिंह, संदीप सिंह, मोनू खान और पंकज वैश्य ने पप्पू से सिगरेट ली. जब ये लोग जाने लगे तो पप्पू ने सिगरेट के पैसे मांगे. आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया.
इस बात पर विवाद होने लगा. गुस्साए आरोपियों ने पप्पू को पीटना शुरू कर दिया. पप्पू के परिवारवालों को घटना पता चलते ही वे मौके पर पहुंच गए. उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज विराट सिंह, संदीप सिंह और पंकज वैश्य को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मोनू खान फरार है.
पुलिस ने रिपोर्ट लिखी नहीं, ऊपर से भगा दिया
मृतक के बेटे अंकुश का कहना है कि जब रिपाेर्ट लिखाने गए तो पुलिस ने हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी. आरोपियों ने शराब पी रखी थी. सभी आरोपी रेत का अवैध कारोबार करते हैं. एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि चार लोगों ने मारपीट की थी. तीन को गिरफ्तार कर लिया था. एक अभी फरार है. विवाद दुकान में सिगरेट के रुपए लेने को लेकर हुआ था.
इसे भी पढ़ें: ये कैसा पति! पत्नी को पहले दी नींद की गोलियां, फिर कोबरा से डसवा कर की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक