VIDEO- रफ्तार का कहर देख दहला दिल: पूर्व क्रिकेटर ने 30 गाड़ियों को टकराते देखने के बाद फैंस से की ये खास अपील
नेशनल डेस्क। वैसे क्रिकेट में रफ्तार के बादशाह का नाम शोएब अख्तर है, लेकिन जब उन्होंने रोजमर्रा की जिंदगी में रफ्तार का कहर देखा तो उनके भी होश उड़ गए. मन विचलित हो गया. पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने चौंकाने वाली घटना का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें करीब 30 वाहन आपस में टकराते नजर आ रहे हैं. यह सड़क हादसा मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ जब पाकिस्तान के शेखपुरा में काला शाह काकू के पास मोटर मार्ग एम2 पर कोहरे के कारण वाहन आपस में टकरा गए.
हादसे के बाद लोगों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू टीम के 1122 सदस्य फौरन मौके पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची. बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 को नजदीकी तहसील मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. रेस्क्यू टीम के अलावा पुलिस और एफडब्ल्यूओ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद हाईवे को जाम कर दिया गया है.
सड़क हादसा देख विचलित हुए शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इसी दर्दनाक हादसे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. साथ ही लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील भी की है.
शोएब अख्तर भी एक बार रोड एक्सीडेंट का शिकार हो चुके हैं,जब साल 2012 में उनकी कार प्राइम मिनिस्टर सेक्रेटेरिएट के बीच बैरिकेड से टकरा गई थी. हालांकि, इस घटना में उन्हें इंजरी नहीं हुई थी और वो बाल-बाल बच गए थे.
घने फॉग के चलते पेशावर से इस्लामाबाद को जोड़ने वाली मोटरवेज M1, लाहौर से सियालकोट को जोड़ने वाली मोटर वे M11, और लाहौर से मुल्तान को जोड़ने वाली मोटर वे M3 को सोमवार सुबह बंद कर दिया गया था. और, मंगलवार सुबह मोटर वे M2 पर ये हादसा हुआ.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001