20 अगस्त को शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड होगा जारी: अमित शाह भी आ सकते हैं भोपाल, ग्वालियर में होगी बड़ी बैठक
भोपाल। मध्य प्रदेश में पांचवीं बार सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी अब जनता के बीच बदलाव की तस्वीर पेश करेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ लंबी बैठक की. बैठक में तय हुआ कि 20 अगस्त को शिवराज सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी. जिसमें भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आए बदलाव के बारे में बताया जाएगा.
अमित शाह भोपाल आ सकते हैं
बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि 20 अगस्त को मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में युवाओं, बुजुर्गों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों और बुद्धिजीवियों सहित समाज के सभी वर्गों को भी आमंत्रित किया जाएगा. कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ उनके माध्यम से कक्षावार, क्षेत्रवार किए गए बदलावों को भी रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आ सकते हैं.
इसी दिन ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी.
20 अगस्त को ग्वालियर में ही बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी होगी. जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्रियों समेत करीब 1200 पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा. कार्यसमिति में कुछ अहम प्रस्ताव भी पारित हो सकते हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS