स्लाइडर

Shivpuri: फोरलेन पर चल रहे ऑटो में लग गई आग, चालक को पता ही नहीं चला, भाजपा नेता ने रुकवाया वाहन

विस्तार

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में फोरलेन हाईवे पर चल रहे ऑटो में आग लगने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात ये रही कि आग की लपटें उठती रहीं और चालक को जरा भी खबर नहीं लगी। इलाके के भाजपा नेता ने जलता ऑटो देखा तो उसका पीछा किया और उसे रुकवाया। 

जानकारी के अनुसार तीन पहिया लोडिंग ऑटो कोलारस से खाली पुट्ठे का बारदाना भरकर शिवपुरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पडौरा-सेसई मार्ग के बीच बारदाना में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। लोडिंग ऑटो में आग की लपटें उठ रही थीं और इस बात की भनक ड्राइवर को नहीं लगी। गनीमत रही कि शिवपुरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे रन्नौद क्षेत्र के भाजपा नेता विपिन शर्मा ने सड़क पर दौड़ते बर्निंग ऑटो को देख लिया और विपिन ने ऑटो को पेट्रोल पंप के पास रुकवाया और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और पंप के अग्निशमन यंत्र की मदद से आग को बुझाया गया। 

लोडिंग चालक पवन दामोदर परिहार निवासी खुडा बस्ती ने बताया कि वह कोलारस कस्बे से पुट्ठा का बारदाना भरकर बड़ौदी स्थित गोदाम पर बेचने के लिए निकला था। वह रास्ते में कहीं भी नहीं रुका। वह अचंभित है कि आग कैसे भड़क गई। पवन ने बताया कि उसे भड़की आग का भी पता नहीं चला, भाजपा नेता ने जब लोडिंग वाहन को रुकवाया तब उसे लोडिंग में आग का पता लगा। 

Source link

Show More
Back to top button