छत्तीसगढ़स्लाइडर

Mahashivratri 2023: छत्तीसगढ़ के काशी में है एक लाख छिद्र वाला शिवलिंग, दर्शन करने उमड़ा आस्था का सैलाब

शिव शंकर शंभू के जयकारे लगाते हुए भक्तगण

शिव शंकर शंभू के जयकारे लगाते हुए भक्तगण
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा स्थित खरौद नगर में एक लाख छिद्र वाले शिवलिंग की दर्शन के लिए हजारों के संख्या में भक्त पहुंचे। यहां प्राचीन लक्ष्मेश्वर मंदिर में भक्तगण बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए तड़के सुबह से ही पहुंचे। अब तक हजारों की संख्या में भक्तगण मंदिर पहुंच चुके हैं। जिनके लगातार पहुंचने का सिलसिला जारी है। शिव शंकर शंभू के जयकारे लगाते हुए भक्तगण शिवलिंग के दर्शन करने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए नजर आ रहे हैं। 

 

शिवलिंग में एक लाख छिद्र

छत्तीसगढ़ राज्य के खरौद लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर स्थित छत्तीसगढ़ का काशी खरौद कहां जाता है। मंदिर के बारे में कथा लंका पति रावण का वध करने के बाद लक्ष्मण जी ने अपने बड़े भाई भगवान रामजी से ही इस मंदिर की स्थापना करवाई थी। यहां स्थापित शिवलिंग में एक लाख छिद्र है। बेहद अद्भुत और आश्चर्य से भरे शिवलिंग की पूजा करने मात्र ब्रह्महत्या के दोष कभी निवारण हो जाता है और अनेक मनोकामना पूरी होने लगती है। वही महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रदेश के अलग–अलग शहरों में महाशिवरात्रि को महादेव महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं जगह-जगह श्रद्धालुओं को फल वितरण किया गया है।  

Source link

Show More
Back to top button