Sehore: देवबड़ला में खुदाई में मिली शिव तांडव नटराज की प्रतिमा, पहले भी मिले हैं मूर्तियां और मंदिर
शिव तांडव नटराज की प्रतिमा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सीहोर जिले में जावर तहसील के ग्राम देवबड़ला में पिछले कई साल से निरन्तर खुदाई चल रही है। यहां जमीन में हजार साल पहले परमार कालीन अनेक मंदिर निकल रहे हैं, जिन्हें निरन्तर खुदाई करते हुए वापस इन पत्थरों के सहारे ही खड़ा किया जा रहा है। चार मंदिरों के बाद इस पांचवे मंदिर के लिए चल रही खुदाई में यहां एक आकर्षक नटराज शिव की प्रतिमा निकली है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगत और कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया, अभी तक की खुदाई में चार मंदिर मिल चुके हैं। अब यहां 5वां मंदिर का कुछ हिस्सा सामने आया है। मलबा हटाने के दौरान 11वीं सदी की परमार कालीन ब्लैक स्टोन की नटराज प्रतिमा मिली है। इस प्रतिमा में शिव जी तांडव करते हुए दिख रहे हैं।
बता दें कि प्रतिमा में छह भुजाएं हैं, इस प्रतिमा में दोनों तरफ खंभे, नटराज रूप में शिव के छह हाथ हैं, जिनमें शंख, त्रिशूल, डमरु आदि नजर आ रहे हैं। साथ ही मृदंग और ढोल बजाते हुए दो और देवों की प्रतिकृति बनी है। ये प्रतिमा काले पत्थर की है, पहले भी यहां पर विष्णु जी, दुर्गा जी, बाराह अवतार, नेवज मैया शिवलिंग जैसी अनेक प्रतिमाएं प्राप्त हुई हैं। इन सभी प्रतिमाओं को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।