छत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस बोली-सट्टा-ऐप प्रमोटर्स के संपर्क में कैसे आए Pradeep Mishra: ED उनसे पूछताछ करे, BJP ने कहा-कांग्रेसी सनातन की बातें सुनकर बौखलाते हैं

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: कचवाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा रायपुर के सेजबहार में चल रही है। इस बीच कांग्रेस ने मांग की है कि महादेव सट्टा ऐप मामले में प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की जाए। या मिश्रा खुद पुलिस को बताएं कि वे प्रमोटरों के संपर्क में कैसे आए।

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: दूसरी ओर, भाजपा का कहना है कि सनातन धर्म और संस्कृति की बातें सुनकर भी कांग्रेसी घबरा जाते हैं। पता नहीं संतों के कार्यक्रम करने पर कांग्रेस इतनी बेचैन क्यों हो जाती है?

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: दरअसल, महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में नजर आए। उन्होंने पुष्प वर्षा भी की।

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई बताया और आयोजन के लिए उनके परिवार का आभार भी जताया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पूछताछ से सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के बारे में सुराग मिलेगा

इस मामले में कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथावाचक हैं। वे रायपुर आए हुए हैं। उनका स्वागत है। जो लोग उनमें आस्था रखते हैं, वे कथा सुनने जाएंगे। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि, भाजपा महादेव एप के मामले में बड़ी-बड़ी बातें करती थी।

क्योंकि प्रदीप मिश्रा महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के बुलावे पर दुबई गए थे। उनके साथ मिश्रा की तस्वीर आई है। ऐसे में महादेव एप के प्रमोटरों से उनका क्या संबंध है। वह दुबई कैसे गए। इस बारे में उनसे पूछताछ होनी चाहिए। क्योंकि इससे पुलिस को महादेव के अपराधी के बारे में सुराग मिलेगा।

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: शुक्ला ने कहा कि एक कथावाचक और अच्छे नागरिक होने के नाते प्रदीप मिश्रा की जिम्मेदारी है कि वह खुद पुलिस से संपर्क करें और बताएं कि उन्होंने चंद्राकर और उप्पल से क्या बात की।

सनातन धर्म और संस्कृति की बात सुनकर भी कांग्रेसी घबराने लगते हैं

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार नाथ गुप्ता ने कहा कि, सनातन धर्म का विरोध कांग्रेस में इतना गहराई से समाया हुआ है कि वह सनातन धर्म और संस्कृति की बात सुनकर भी घबराने लगते हैं।

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: जब भारतीय संस्कृति और परंपरा, खासकर हिंदू सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार की बात आती है, तो कांग्रेस का हिंदू विरोधी और सनातन विरोधी डीएनए सामने आने लगता है।

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: जब लाखों हिंदू समाज के लोग किसी सनातनी संत, चाहे वह पंडित प्रदीप मिश्रा हों या पंडित धीरेंद्र शास्त्री, के समागम में आते हैं और उनकी कथा और प्रवचन सुनते हैं, तो कांग्रेस की बेचैनी बढ़ जाती है।

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: छत्तीसगढ़ की राजधानी में शिवपुराण कथा सुनाने आए पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि पता नहीं हिंदू समाज के संतों के कार्यक्रम होने पर कांग्रेस इतनी बेचैन क्यों हो जाती है?

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: संतों के कार्यक्रम में लाखों लोग आएंगे। साधु-संत इस बात पर ध्यान नहीं देते कि कौन आया और कौन गया, बल्कि अपने प्रवचनों पर ध्यान देते हैं। कांग्रेस पार्टी हिंदू संतों पर इतना संदेह क्यों करती है?

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: कांग्रेस और उसके गठबंधन में शामिल दलों के लोग तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के चलते सनातन संस्कृति के खिलाफ हर वक्त जहर उगलने के आदी हो चुके हैं। अब पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस का बड़बोलापन कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र को स्पष्ट करता है।

दुबई में तीन दिनों तक चली कथा

Shiv Mahapuran Katha of Kachavachak Pradeep Mishra: प्रदीप मिश्रा ने पहली बार भारत से बाहर कथा का वाचन किया। दुबई के ली मेरिडियन होटल और कॉन्फ्रेंस सेंटर रोड गढ़ौद में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित इस कथा का आयोजन महादेव सत्ता ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उनके परिवार द्वारा किया गया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button