पुलिसकर्मी और पूर्व नप अध्यक्ष के पति की मौत: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एयरबैग खुलने से ड्राइवर की बची जान
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ टूट गया और कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एयरबैग खुलने से ड्राइवर की जान बच गई। हालांकि, उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं।
हादसा कराहल थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि जिले के विजयपुर नगर निवासी प्रदीप उर्फ कल्लू गोटैया अपने साथी मुकेश शिवहरे और पुलिसकर्मी उदय सेंगर के साथ कार से कराहल से विजयपुर लौट रहे थे।
मुकेश कार चला रहा था जबकि उदय उसके बगल की सीट पर और प्रदीप पीछे की सीट पर बैठा था। गोरस तिराहा के पास कार हाईवे से उतरकर पेड़ से टकरा गई। उदय और प्रदीप की मौत हो गई। उधर, मुकेश को गंभीर हालत में कराहल सामुदायिक अस्पताल से ग्वालियर सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। प्रदीप विजयपुर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष रिंकी गोयल के पति थे।
एसडीओपी प्रवीण कुमार अस्थाना ने बताया कि प्रदीप उर्फ कल्लू गोटैया कांग्रेस पार्टी से जुड़ा था। वह विजयपुर के कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत के काफी करीबी थे। उदय सेंगर पुलिस लाइन श्योपुर में पदस्थ थे और डाक लेकर दतिया जा रहे थे। दोनों पुराने परिचित थे।
कार चला रहा मुकेश शिवहरे भी कांग्रेस कार्यकर्ता था। शवों को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह तक पहुंचाने के लिए सरकारी वाहन नहीं मिल सका। उसे लोडिंग वाहन से अस्पताल लाया गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS