Shark Tank India: शार्क टैंकं इंडिया की जज नमिता थापर, बोलीं ‘एक आदमी के आने या जाने…’
जब इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया तब से सोशल मीडिया पर ये एक बड़ा मसला बन गया है। ऐसे में नमिता थापर जो की इस शो की जज औऱ एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं इस मामले पर अपनी विचार रखते हुए बोलीं- ‘शो किसी एक व्यक्ति के जाने से बनाता-बिगाड़ता नहीं है’
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी राय रखते हुए ट्विट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- “ किसी भी एक इंसान के चले जाने से शो पर कोई फर्क नहीं पड़ता। चाहे वो मैं हूं या कोई और। ये शो उन लोगों के लिए बना है जो रोजगार पैदा करते हैं। ये शो उन युवाओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए बना है। ये राष्ट्र के निर्माण के लिए है जिसमें लोग अपनी कहानियों के माध्यम से लोगों को बिजनेस आइडिया देते हैं औऱ उन्हें बिजनेस का कॉन्सेप्ट समझाते हैं।
शार्क टैंग इंडिया सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाला रियाल्टी शो है जो युवाओं को बिजनेस के जरिए अपने सपनों को सच करने और पंख लगाकर सफलता के शिखर को छूने का हौसला देता है। अगर किसी के पास एक सफल आइडिया है तो वो कोशिश करते हैं कि इस आइडिया को डेवलप कर पाएं और वो उसके लिए एक पर्याप्त पूंजी भी लगाते हैं। यही वजह है कि ये शो एंटरटेनमेंट के साथ ही दर्शकों को इंसपायर भी करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।