जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

MP में गैंस की जगह शराब उगल रहा टैंकर: 1 करोड़ 20 लाख की शराब जब्त, शातिरों की इस गलती से फूट गया भांडा

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में शराब तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है. शराब की सप्लाई के लिए तस्करों ने फिल्मी और अनोखा तरीका अपनाया था. लेकिन उसकी चाल नहीं चली और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

बेरहम ने पत्नी को जिंदा जलाया: शराब के लिए रुपये नहीं देने पर पहले पीटा, फिर केरोसीन डालकर लगा दी आग

पुलिस ने एलपीजी टैंकर में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की है. पूरा मामला मक्सी थाना क्षेत्र का है.

नशा, शराब और बेरहमी से कत्ल: पत्नी ने पूरी शराब पी ली तो पति ने मार डाला, रातभर ठंड में पड़ी रही, सुबह लाश मिली

मक्सी पुलिस ने चेकिंग के दौरान आगरा मुंबई नेशनल हाईवे से गुजर रहे एक एलपीजी गैस टैंकर नंबर जीजे 06 एयू 6135 के पिछले हिस्से शराब बरामद किया है. टैंकर का पिछला गोल ढक्कन बड़े नट बोल्ट से कसा हुआ दिखाई दिया. जब उसने उसे खोला तो उसे पीली अंग्रेजी शराब के डिब्बे मिले.

MP में कोरोना का कहर: अनूपपुर में 74 और शहडोल में 54 मरीज, प्रदेश में 7154 नए केस, 3 लोगों की मौत

टैंकर के अंदर से अलग-अलग ब्रांड की कुल 1 हजार शराब की पेटियां मिलीं, जिसकी कीमत 1 करोड़ 19 लाख 4 हजार आंकी गई है. पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर निवासी टैंकर चालक जलाराम को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

Show More
Back to top button