रोहित बर्मन, रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी को लेकर अब सियासी घमासान आसमान पर है. विपक्ष लगातार इसको लेकर हमलावर है. इसी बीच सीएम के पिता नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी को लेकर के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बड़ा बयान दिया है. बयान जारी कर बीजेपी की कड़ी आलोचना की है.
शैलेश नितिन ने कहा कि नंद कुमार बघेल को, गिरफ्तारी ,न्यायिक हिरासत, जेल भेजा जाना यह कांग्रेस सरकार में ही संभव है.सीएम भूपेश बघेल ने राजधर्म का पालन किया है.
सवाल उठाने वाली भाजपा पहले यह बताए क्यों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने बेटे अभिषेक सिंह के विदेशी मामले पर FIR और अपने दामाद पुनीत गुप्ता के DKS घोटाले पर कार्रवाई नहीं की.भाजपा का चरित्र रहा है अपने परिजनों को बढ़ावा देना.
बता दें कि बीते महीने सामाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार बघेल UP के दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बघेल ने कहा था कि जिसका वोट, उसी की सरकार. उन्होंने आगे बताया कि ब्राह्मण विदेशी हैं, जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वो भी यहां से जाएंगे. ब्राह्मण सुधर जाएं, या तो जाने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, कि वह विदेशी हैं. हमारे सारे अधिकार छीन रहे हैं. बघेल ने कहा था कि गांवों में भी अभियान चलाकर उनका बहिष्कार करेंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा था कि हमारे राजनीतिक विचार और मान्यताएं भी बिल्कुल अलग-अलग हैं. एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता, जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो. उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो.