Mannat’s Nameplate: क्या शाहरुख खान के मन्नत के नेमप्लेट में जड़े हैं हीरे? गौरी खान से जानें पूरा सच
मन्नत की नेम प्लेट की बात करें तो कुछ समय से ये भी सुर्खियों में रहा है। कुछ समय पहले ये खबर सामने आई थी कि शाहरुख खान की मन्नत के बाहर जो नेमप्लेट लगी थी अब वो वहां नहीं है। उनके फैंस ने नोटिस किया किया की उनके घर के बाहर की नेम प्लेट गायब है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे रिपेयर के लिए भेजा गया था। फिर जब इसकी वापसी हुई तो उनके फैंस ने नेमप्लेट के साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की। साथ ही लोगों ने इस बात को भी नोटिस किया कि मन्नत की नेम प्लेट पहले से बदल गयी है।
इसकी नयी नेमप्लेट की चमक को देखते हुए ये खबर फैलने लगी कि इसमें हीरे जड़े हैं। हालांकि इसकी चमक को देखते हुए ये कहना गलत भी नहीं था। इस खबर ने मन्नत का की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। अब इस हीरे जड़ी नेम प्लेट की बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद गौरी खान ने एक फोटो शेयर करके किया है।
गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो सांझा की है जिसमें वो मन्नत के नेम प्लेट के साथ खड़ी नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक मेसेज भी लिखा। जिसे पढ़ने के बात लोगो उस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने फोटो के साथ लिखा- ‘आपका घर का मेन डोर पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करता है। ये आपके परिवार का एंटी पॉइंट होता है। इसलिए हमने मन्नत के नेमप्लेट के लिए क्रिस्टल्स के साथ एक खास तरह का ट्रांसपैरेंट मेटेरियल चुना है जिसमें पॉजिटिवनेस है। और ये आपके मूड को बेहतर रखता है। इससे मन को शांत रखने वाली वाइब आती है।“
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।