स्लाइडर

Shahdol: शहडोल के हिमांशु ईरानी कप में करेंगे कप्तानी, मध्यप्रदेश और शेष भारत में होगा बुधवार से मुकाबला

विस्तार

बुधवार से मध्यप्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जाने वाले ईरानी कप में शहडोल के क्रिकेटर हिमांशु मंत्री मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी करेंगे। शहडोल की महिला खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार के बाद जिले के लिए एक और अच्छी खबर है कि अब हिमांशु ईरानी कप में मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी करेंगे। 

मध्यप्रदेश रणजी टीम के रेगुलर कप्तान आदित्य श्रीवास्तव की गैर-मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु टीम की कमान संभालेंगे। हिमांशु के कप्तान बनने के बाद शहडोल जिले में क्रिकेट प्रेमियों के बीच खुशी की लहर है। हिमांशु के लिए यह बड़ी उपलब्धि है ही इसके अलावा यहां शहडोल जिले के क्रिकेट के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। हिमांशु के क्रिकेट करियर की बात करें तो हिमांशु विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हिमांशु मंत्री ने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अब तक 1041 रन बनाए हैं। 165 इनका बेस्ट स्कोर है। इनका औसत 38.55 रन का है। इसमें तीन शतक हिमांशु ने लगाए हैं। दो अर्धशतक भी लगाए हैं। दो लिस्ट ए मैच खेले हैं जिसमें 133 रन बनाए हैं।

हिमांशु एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो शहडोल डिविजन की भी लगातार कप्तानी करते रहे हैं। जब से शहडोल से खेल रहे हैं, हर मैच में वह कप्तानी कर रहे हैं। ईरानी कप का मुकाबला मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा यह मैच 1 मार्च से 5 मार्च तक चलेगा

Source link

Show More
Back to top button